Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

शामलात को बचाना जरुरी : गोपाल भट्ठड़

बाप न्यूज |  उन्नति विकास शिक्षण संगठन बाप द्वारा यूरोपियन यूनियन के सहयोग से पिछले साल 40 गांव में शामलात शोध यात्रा का निकाली गई। शुक्र...

बाप न्यूजउन्नति विकास शिक्षण संगठन बाप द्वारा यूरोपियन यूनियन के सहयोग से पिछले साल 40 गांव में शामलात शोध यात्रा का निकाली गई। शुक्रवार को कस्बा स्थित मेघराज सर तालाब पर शामलात शोध यात्रा की फाॅलोअप बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक पिछले 2 सालों में यात्रा के बाद में आए गांवों में शामलात पर बदलाव को लेकर रखी गई थी। बाप नगर पालिका के उपाध्यक्ष गोपाल भट्ठड़ कहा कि पिछली बार उन्नति संस्था यात्रा का बाप में ही मेघराज सर तालाब पर समापन रखा था। उन्होने कहा कि शामलात को बचाना जरूरी है। वर्षा जल संग्रह के लिए तालाब, नाडियो, गोचर व ओरण की देखभाल के लिए गांव की कमेटी होनी जरूरी है। हमारे तालाब सुरक्षित रहे इसके नियम बनाकर हमें उनकी पालना करनी होगी। सहायक विकास अधिकारी महेंद्र जोशी ने कहा कि संकट के समय ये नाडी, तालाब, ओरण, गोचर, हमारे जीवन साथी बनते है। वर्षा जल शुद्ध व अमृत है। तालाबो के पानी को पशु पक्षी निश्चिंत होकर पीते है। जंगलों में निवास करने वाले जीव तालाबो के पानी को आधार मानते है। जोशी ने मनरेगा कार्य व पंचायत समिति के कार्यो में पूरा सहयोग करने की बात कही। पर्यावरण प्रेमी अखेराज खत्री ने कहा कि जल बचाना हमारा लक्ष्य है। जल की बर्बादी बहुत खतरनाक है। कल के लिए जल जरूरी है। शामलात पर नियम बनाने की बहुत सख्त आवश्यकता है। इस मिशन को हम ब्लॉक स्तर पर कमेटी बनाकर आगे लेकर जाने का कार्य करेंगे। उन्नति सीओ स्वप्नी शाह ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमने यहां पर यात्रा निकालने के बाद में काम शुरू किया था। संस्था ने समिति स्तर की एक समिति का गठन किया है। इस समिति में 21 लोग होंगे। यह समिति तालाबो के प्लान, रख रखाव, गोचर, ओरण सरंक्षण पर काम करेगी। इस दौरान सांख्यिकी अधिकारी राधा गोदारा, नन्द किशोर तंवर, ओमप्रकाश मेघवाल, बाप उन्नति प्रभारी टीकमचंद, केसर भील, एडवोकेट कालू राम, भाई खान, डिम्पल, सरोज, भुराराम पंवार, कमला मेघवाल, कमला भील, बिरमाराम सेन, दुर्गा, लाछो बाई, दिलीप,  कार्यक्रम अधिकारी तोलाराम, फरीद खां, सुमन रावरा, शारदा, लीला जाम्बा, किशनाराम, मूली, कसुबी, मांगीलाल, लक्ष्मी, असलम देगावड़ी, भंवर भील, लीला देवी, नजीर केशर पूरा, रुखसाना आदि मौजूद रही।

--------------------