Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

कानासर में खुली इंदिरा रसोई, ग्रामीणों काे मिलेगा सस्ती दर पर भोजन

बाप न्यूज |  बाप उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कानासर में शुक्रवार को राज्य सरकार की इंदिरा गांधी रसोई योजना के अंतर्गत नवनिर्मित इंदिरा रसो...


बाप न्यूज बाप उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कानासर में शुक्रवार को राज्य सरकार की इंदिरा गांधी रसोई योजना के अंतर्गत नवनिर्मित इंदिरा रसोई का विकास अधिकारी प्रवीणसिंह ने फीता काट कर शुभारंभ किया। रसोई योजना के खुलने से कानासर के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। इंदिरा रसोई योजना से 8 रुपए में भोजन मिलेगा। इस मौके पर विकास अधिकारी सिंह ने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से मध्यम वर्ग को लाभान्वित करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। गरीब लोगों को इन योजनाओ से आर्थिक बल मिलता है। अध्यक्षता कर रही सरपंच सुगनीदेवी ने कहा कि इंदिरा रसोई में ग्रामीणों को सस्ती दर पर भोजन मिलेगा। सरपंच ने ग्रामीणों से लाभ लेने की अपील की। इस मौके पर सुल्ताना राम, ग्राम विकास अधिकारी वकील चौधरी, सुरेश परिहार, संजय बिश्नोई कानासर, हेतराम गोदारा, शिवराज सियाग, अशोक गेनानी, दिनेश, संतोष, सुमित्रा, राधा, कैलाश मेघवाल, अनोपाराम मेघवाल सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

------------------