बाप न्यूज | राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के चहुंमुखी विकास एंव प्रदेश वासियों की खुशहाली एंव उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए समयबद्...
बाप न्यूज | राज्य सरकार द्वारा
प्रदेश के चहुंमुखी विकास एंव प्रदेश वासियों की खुशहाली एंव उन्हें सामाजिक सुरक्षा
प्रदान करने के लिए समयबद्व कार्ययोजना के लिए विजन दस्तावेज- 2030 तैयार किया जा रहा
है। 30 सितंबर 2023 तक राज्य सरकार का 1 करोड़ लोगों से सुझाव लेने की कार्ययोजना है।
उसके बाद मुख्यमंत्री विकसित राजस्थान का प्लान तैयार करेंगे। इसी अंतर्गत शुक्रवार
को पंचायत समिति सभागार बाप में राजस्थान मिशन 2030 अभियान की गृह मंत्रालय की आमुखीकरण
कार्यशाला का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये हुआ। ब्लॉक स्तर पर मिशन 2023 के तहत
आयोजित कार्यक्रम में सीएलजी सदस्यों तथा सुरक्षा सखियों ने हिस्सा लिया।
पुलिस महा निदेशक
उमेश मिश्रा ने गृह मंत्रालय के मिशन 2030 की जानकारी साझा की। मिश्रा ने आमजन से सुझाव
मांगे। पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल ने रोजगार बढ़ाकर बेरोजगार युवा जो अपराध जगत
की तरफ जा रहा उसे रोकने में मदद कीजिये। बाहुबलियो, भूमाफियों, तस्करों, गैंगस्टरों
की सम्पतियाें की जांच कर जब्त करे, ताकी अपराध की कड़ी में ब्रेक लगे। अपराधियो के
फोटो सार्वजनिक स्थानों पर लगे ताकी आमजन में कर्मचारियों में उनकी पहचान हो सके। वीडियो
कॉन्फ्रेंस में थानाधिकारी हमीरसिंह, धन्नाराम, राजेंद्र सिंह सहित पुलिस स्टाफ व बालम
खां, आमदीन, पहाड़सिंह भाटी रावरा, सरपंच केशुराम मेगवाल, महेश पालीवाल होपारड़ी, मांगीलाल पालीवाल, नन्द किशोर तंवर, मनोज पुरोहित,
अनुराधा तंवर, किसनलाल पालीवाल, गायत्री, संतोष, राधा गोदारा, अखेराज, भंवरराम मंडोर,
फरसाराम, राजू सिंह बप्पी, गिरधारी हुड्डा आदि उपस्थित रहे।