Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

‘प्रैक्टिकल करके बेहतर ढंग से सीखते है विज्ञान की अवधारणाएं’

बाप न्यूज |  सौर्य ऊर्जा कंपनी ऑफ़ राजस्थान लिमिटेड के सहयोग से संचालित मोबाइल साइंस लैब कार्यक्रम के तहत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय घटो...


बाप न्यूजसौर्य ऊर्जा कंपनी ऑफ़ राजस्थान लिमिटेड के सहयोग से संचालित मोबाइल साइंस लैब कार्यक्रम के तहत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय घटोर, नेवा, रावरा, अखाधाना और धोलिया में विज्ञान के मॉडल्स की प्रदर्शनी लगा कर विज्ञान मेलो का आयोजन किया गया। इन मेलों मंे विद्यार्थियों को विभिन्न मॉडल्स के माध्यम से वैज्ञानिक सिद्धांतो के बारे में बताया। विद्यार्थियो ने बूंद बूंद सिंचाई, फार्मिंग, फूड टेस्ट, पाचन तंत्र, ऊष्मा का  स्थानांतरण, विस्थापन अभिक्रिया,  पोलिमर मेकिंग, स्ट्रक्चर ऑफ़ फ्लावर्स आदि मॉडल्स के माध्यम से इसके वैज्ञानिक अवधारणाओं को सभी के सामने प्रस्तुत किया। मेले में भाग ले रहे विद्यार्थियों ने कहा की प्रैक्टिकल करके हम विज्ञान की अवधारणाओं को बेहतर ढंग से सीखते है। कार्यक्रम समन्वयक पुखराज माली ने बताया की विज्ञान प्रायोगिक विषय हैं। इसमें उपकरणों के माध्यम से विद्यार्थी अपने हाथो से प्रयोग करके सीखते है। जिससे उनको कांसेप्ट अच्छी तरह से समझ आ जाता है। प्रधानाचार्य मांगीलाल, मनोहर सिंह, चंद्रसिंह, राजेश, नारायणराम, मनदीप, सुनील, सुमेर गोस्वामी, राजूसिंह, अचलसिंह और गौरव आदि मौजूद रहे।