Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

बाप में नहीं हुआ उद्घटन मैच, एक टीम के खिलाड़ी सभी नही पहुंचे तो दूसरी को बाई से दी जीत

नाम पंजीकृत नहीं होने को लेकर रोष जताते खिलाड़ी

नाम पंजीकृत नहीं होने को लेकर रोष जताते खिलाड़ी
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता – 2023
तिथि बढ़ाने के बाद आवेदन किया, लेकिन पंजीकृत नहीं होने पर खिलाड़ी दिखे निराश
बाप न्यूजराजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता – 2023 रविवार से शुरू हो गई। पांच दिवसीय यह ग्रामीण ओलंपिक 10 अगस्त तक चलेगा। बाप में पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता राउमावि के खेल मैदान में खेली जा रही है। उपखंड अधिकारी मांगीलाल ने प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। ग्रामीण ओलंपिक में खो खो, कब्बडी, क्रिकेट, फुटबॉल, रस्सा कस्सी खेल खेले जायेंगे। बाप में कुल 15 टीमों में 194 खिलाड़ी पंजीकृत है। इन खिलाड़ियों में शांतिकंवर 62 साल की सबसे अधिक आयु की महिला खिलाड़ी है। श्यामसुंदर पालीवाल 12 वर्ष आयु में सबसे छोटा खिलाड़ी है। करीब एक दर्जन खिलाड़ी ऐसे भी पहुंचे जिन्होने आवेदन की तारीख बढ़ने के बाद यानि 25 जुलाई व इसके बाद ऑन लाइन आवेदन किया, लेकिन उनके नाम पंजीकृत नहीं थे। वे काफी निराश होकर स्थानीय आयोजकों से उनका नाम पंजीकृत नहीं होने को लेकर पूछ रहे थे, लेकिन आयोजकों ने यह कह कर हाथ खड़े कर दिये कि वे कुछ नहीं कर सकते। सब कुछ ऑन लाइन है। उद्घाटन मैच कब्बड्डी का था, लेकिन एक टीम के पूरे खिलाड़ी नहीं पहुंच पाये। जिस पर दुसरी टीम को विजेता घोषित कर दिया गया।   
जेतड़ासर में खिलाड़ियों से परिचय करते पीसीसी सदस्य कासमी
उपखंड अधिकारी मांगीलाल ने उद्घटन समारोह में कहा कि खेल स्वस्थ शरीर के लिए जरूरी है। खेलो से भाईचारा बढ़ता है। ग्रामीण ओलंपिक एक दूसरे को जानने का माध्यम है। प्रिंसिपल लक्ष्मण सोलंकी ने बताया कि नवरंग विश्नोई, मनीष कुमार, विजेंद्र सिंह, प्रीति गोदारा खेल प्रभारी है। इस मौके पर गांधी दर्शन बाप ब्लॉक संयोजक मनोज पुरोहित, गणपत भाट, कन्हैया लाल पालीवाल, सुरेंद्र, सुखराम पुनिया, श्याम सुंदर पुरोहित, विजेंद्रसिंह, आरपी अशोक विश्नोई सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
टेपू में नोडल विद्यालय राउमावि में दूसरे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक – 2023 खेल का शुभारंभ सरपंच प्रवीणसिंह की उपस्थिति में हुआ। पहले दिन कब्बडी का मैच हुआ। इस मौके पर पीईईओ टेपू काशीराम सहित ग्रामीण सवाईसिंह, अजबसिंह, गुमानसिंह, चंद्रसिंह, घेवर खां आदि मौजूद रहे। ग्राम पंचायत जेतड़ासर में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल पीसीसी सदस्य मौलवी रहमतुल्ला, रायधन, लालदीन आदि की उपस्थिति में शुरू हुआ। इस मौके पर पीसीसी सदस्य कासमी ने कहा कि खेल के माध्यम से ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओं को तराशा जाता है। वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक लक्ष्मणराम ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 8 टीमें है। इस मौके पर संस्था प्रधान मोहम्मद मुस्तफा, शिक्षिका सुनीता, हाजी समसुदीन, सुमार खान, गन्ने खान, मीर मोहम्मद, रईस, हामिद, सुभाष, बनवारी लाल गुर्जर, लक्ष्मण राम, रजनी, सोनिका, संतोष स्वामी, प्रमिला, शकुर, राजेश आदि मौजूद रहे।
चाखू में कब्बडी खेलते खिलाड़ी
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चाखू में राजीव गांधी ओलम्पिक प्रतियोगिता का शुभारंभ सरपंच प्रतिनिधि मोती पंचारिया एवं प्रधानाचार्य भागीरथराम सारस्वत और उप सरपंच माणक सियाग, एसएमसी अध्यक्ष शिवलाल गर्ग द्वारा किया गया। इस मौके समस्त विद्यालय परिवार एवं खिलाड़ी रहे उपस्थित रहे।