बाप पुलिस की कार्यवाही, शातिर वाहन चोर गिरोह से एक अवैध पिस्टल, दो जिन्दा कारतुस व एक स्कोर्पियो भी जब्त पकड़े गये शातिर सभी वाहन चोरो के विर...
बाप पुलिस की कार्यवाही,
शातिर वाहन चोर गिरोह से एक अवैध पिस्टल, दो जिन्दा कारतुस व एक स्कोर्पियो भी जब्त
बाप न्यूज | जोधपुर, बीकानेर,
फलोदी सहित कई जिलों में आये दिन वाहन चाेरियों के मामले सामने आते है। मौका लगते ही
शातिर चोर लग्जरी चार पहिया वाहन चुरा लेते। बाप पुलिस ने बीती रात बड़ी कार्यवाही करते
हुए एक वाहन चोर गिरोह को पकड़ा है। गिरोह में शामिल चारो आरोपी बाप में वाहन चुराने
की फिराक में थे, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ गये। आरोपियों के पास से हथियार, कारतूस
भी मिले है। पुलिस चोरो से सख्ताई से पूछताछ कर रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक
फलौदी विनीत कुमार बंसल ने बताया कि 28 अगस्त की रात्रि में बाप थाने के हैड कांस्टेबल
अनोपाराम मय जाब्ता रात्रि गश्त पर थे। इस दौरान कस्बा बाप में वाहन चोरी की फिराक
मे घूम रहे चार संदिग्ध व्यक्तियो को डिटेन कर स्कोर्पियो वाहन की तलाशी ली गई। तलाशी
में उनके पास एक अवैध पिस्टल, दो जिन्दा कारतूस मिलने पर उन्हे जब्त कर स्कॉपियों में
सवार भागीरथराम पुत्र गोमाराम जाति प्रजापत निवासी सोनारों का बास बाटाडू (बालोतरा)
बालाराम उर्फ बलदेव पुत्र अचलाराम जाति जाट तथा प्रकाश पुत्र बाबुलाल जाति जाट दोनो
निवासी माधासर (बालोतरा) अशोक कुमार पुत्र गंगाराम जाति जाट निवासी नरसाली नाडी कोलू
(बालोतरा) को गिरफ्तार कर स्कोर्पियो वाहन जब्त कर लिया। पुलिस आरोपियों से थाना बाप
एंव फलौदी जिले में हुई अन्य वाहन चोरियों के सम्बन्ध मे पुछताछ कर रही है। इसके अलावा
अरोपी जैसलमेर व बीकानेर में स्कोर्पियो व बुलेट वाहन चुराने के मामले में वांछित चल
रहे है। कार्यवाही टीम में थानाधिकारी हमीरसिंह, हैड कांस्टेबल अनोपाराम व राजेन्द्रसिंह,
कांस्टेबल श्रीचन्द, संजय डारा, पुरखाराम, रामस्वरूप, मूलाराम, ओमप्रकाश शामिल रहे।
गिरफ्तार आराेपियों
के आपराधिक रिकॉर्ड
अशोक कुमार के विरूद्व
वाहन चोरी के कुल 12 प्रकरण दर्ज है।
बालाराम उर्फ बलदेव
विरूद्ध चोरी एंव नकबजनी के कुल 03 प्रकरण दर्ज है।
प्रकाश के विरूद्ध
वाहन चोरी के कुल 04 प्रकरण दर्ज है।
भागीरथराम के विरूद्व
के विरूद्व वाहन चोरी के कुल 02 प्रकरण दर्ज है।