प्रशासन - पुलिस के अधिकारियों के साथ फलौदीवासियों ने लगाई 4 किमी की दौड़ बाप न्यूज़ | राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मंगलवार को सुबह फिट फलौद...
बाप न्यूज़ | राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मंगलवार को सुबह फिट फलौदी मैराथन का आयोजन शहर के सुगन आईटीआई इंस्टीट्यूट से राईकाबाग होते हुए नगरपरिषद कार्यालय तक जिला कलक्टर श्री जसमीत सिंह संधू के सानिध्य में आयोजित हुई।
जिला कलक्टर संधू ने मैराथन के समाप्ति स्थल नगरपरिषद कार्यालय में सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनाएं दी, और कहा कि नवीन जीवन शैली के कारण हृदय एवं संबंधित अनेक बीमारियां हो रही है। जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा फिटनेस संस्कृति विकसित करने के उद्देश्य से 4 किमी फिट फलोदी मैराथन का आयोजन किया गया है। इसके लिए उन्होंने शहरवासियों को धन्यवाद दिया एवं भविष्य में हाफ मैराथन एवं फुल मैराथन के आयोजन के लिए शुभकामनाएं भी प्रेषित की। उन्होंने दौड़ के दौरान टीम भावना एवं सहभागिता के लिए धावकों को धन्यवाद देते हुए राज्य सरकार द्वारा आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक से फिट राजस्थान - हिट राजस्थान के लिए राज्य सरकार का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी श्रीमती अर्चना व्यास, वृताधिकारी पुलिस रामकरण मलिंडा, जिला वन अधिकारी दीपक चौधरी, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक भागीरथ सोनी, नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी हुक्मीचंद एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।