Page Nav

HIDE
Saturday, April 5

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

नोख पुलिस ने चोरी के आरोप में दो को किया गिरफ्तार

बाप न्यूज़ |  फलोदी जिले की नोख पुलिस ने चोरी के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर नकबजनी की वारदात का खुलासा क...

बाप न्यूज़ |  फलोदी जिले की नोख पुलिस ने चोरी के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर नकबजनी की वारदात का खुलासा किया है। 

प्रशान्त कुमार ने 19 अगस्त को नोख थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ऑयल इंडिया कम्पनी टावरीवाला मे चोरी हो गई है। उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर हैड कांस्टेबल भगवानाराम जांच शुरू की गईं। 
जिला पुलिस अधीक्षक फलौदी विनीत कुमारबंसल के निर्देशन  में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलौदी सौरभ तिवाड़ी, वृताधिकारी वृत फलौदी रामकरणसिह मलिण्डा के सुपरविजन में नोख थानाधिकारी मनोज कुमार  को विशेष दिशा निर्देश दिये गये। उक्त मामले में नोख पुलिस ने आरोपी भंवरलाल पुत्र रामुराम जाति भील निवासी व नेमाराम पुत्र भूराराम जाति मेघवाल दोनों निवासी टावरीवाला को दस्तयाब कर बाद पूछताछ कर गिरफ्तार कर लिया।  कार्यवाही टीम में नोख थानाधिकारी मनोज कुमार, हैड कांस्टेबल भगवानाराम, कांस्टेबल भगाराम व चंद्रभान शामिल थे।