फलोदी में हुआ जिला स्तरीय दर्जी समाज सम्मान समारोह 81 प्रतिभाशाली विद्यार्थीयो का मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान बाप न्यूज | श्री...
81 प्रतिभाशाली विद्यार्थीयो का मोमेंटो
व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान
बाप न्यूज | श्री पीपा क्षत्रिय
ग्र्रामीण दर्जी समाज शिक्षण एवं विकास समिति फलोदी के तत्वावधान में फलोदी में विश्वकर्मा
समाज भवन में रविवार को जिला स्तरीय दर्जी समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजित
हुआ। कार्यक्रम में समाज के 81 प्रतिभावान बालक बालिकाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम
में फलोदी शहर सहित आसपास के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में समाज बंधु पहुंचे।
कार्यक्रम
के मुख्य अतिथि आज्ञाराम सोंलकी ने कहा कि आत्म विश्वास प्रबल होना चाहिए। उन्होने
प्रेम और समाज कल्याण की भावना के साथ आगे बढ़ने की सीख देते हुए कहा कि हर विद्यार्थी
सफलता पाने के लिए लक्ष्य निर्धारित करे और कड़ी मेहनत के साथ आगे बढ़ते हुए परिवार,
समाज और देश का नाम रोशन करे। सोंलकी ने अभिभावकों से कहा कि वे किशोरावस्था
में बच्चों को विशेष ध्यान रखें। मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत करें। बच्चों को संस्कारवान
के साथ पुरूषार्थ, मेहनती व श्रमश्रील बनावें।
अशोक कुमार गोयल ने आधुनिक गैजेट मोबाइल को लेकर गहरी चिंता जताई की आज युवा मोबाइल से अपनी राह भटक रहे है। उन्होने कहा कि बच्चों को यदि ऊंची ऊंचाइयों पर जाना है, तो मोबाइल का कम से कम उपयोग करें, केवल उसका सदुपयोग करें। क्योंकि अधिकांश बच्चे मोबाइल के कारण अपना रास्ता भटक जाते हैं। जिसके कारण वे अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाते। उन्होने अभिभावकों को भी इस पर विशेषध्यान देने का आग्रह किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष तेजाराम राखेचा व अनोपचन्द चावड़ा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में अशोक कुमार गोयल, प्रकाश चावड़ा, भींवराज राखेचा, कब्बूलाल दैया, अनोप चन्द चावड़ा खींयासरिया, मगाराम दैय्या, बी. शांतादेवी दैय्या सहित स्थानीय बंधओं में जयकिशन सोंलकी, श्रीगोपाल चावड़ा, राजेेंद्र कुमार तंवर, बजरंग दैय्या, दिलीप सोंलकी, मोहनलाल तंवर, भंवरलाल चौहान, राजेंद्र सोंलकी, रूगनाथ दैया, जगदीश सोंलकी, जसवंत दैया, गोपीकिशन चावड़ा, ललित दैया आदि शामिल रहे। मंच संचालक गणेश तंवर खीचन व पवन सोंलकी ने किया। अंत में अध्यक्ष सत्यनारायण सोंलकी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।