Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

समारोह में फिजूलखर्ची की जगह शिक्षा के लिए दिये 11 हजार

बाप न्यूज |  प्रधानाध्यापक जेठाराम जंवर ने अपने सेवा निवृत समारोह में नशे की मनुहार आदि फिजूलखर्ची न करके उसकी जगह शिक्षा को बढावा देने के ...

बाप न्यूज
प्रधानाध्यापक जेठाराम जंवर ने अपने सेवा निवृत समारोह में नशे की मनुहार आदि फिजूलखर्ची न करके उसकी जगह शिक्षा को बढावा देने के लिए 11 हजार रूपये देकर समाज में एक अच्छी पहल की है। पर्यावरण प्रेमी शिक्षक ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि शिक्षक पर्यावरण की प्रेरणा से ही प्रधानाध्यापक जेठाराम जंवर ने अपने समारोह में फिजूलखर्ची की जगह आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए समराथल फॉउंडेशन को 11 हजार रुपये भेंट किये है। इस मौके पर महंत प्रेमदास, मुकाम आश्रम संत सोहनदास, जोधपुर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ओम प्रकाश सरावग,  आईआरएस अशोक गोदारा, भामाशाह पपुराम डारा, पूर्व प्रधान फलोदी अभिषेक भादू, सरपंच सोनलपुरा भंवरलाल खिलरी, फलोदी सीबीईओ नटवरलाल नागर, बाप सीबीईओ मनफूलसिंह, शिक्षा विद अशोक पुरोहित व बुद्धाराम सियाग, नारायण गोदारा, कनिष्ठ अभियंता महीराम, शिक्षक नेता अरुण व्यास सहित कई जनप्रतिनिधी, प्रशासनिक अधिकारियों व शिक्षा विदों ने प्रधानाध्यापक जेठाराम जंवर व शिक्षक पर्यावरण टीम जिला फलोदी की सराहना करते हुए आमजन से भी इस मुहिम से जुड़कर सहयोग की अपील की। पर्यावरण सेवक ओम प्रकाश कानासर, पेमाराम राणेरी, मनीष सियाग आदि शिक्षक पर्यावरण संरक्षण टीम ने नशा की मनुहार न करने व प्लाष्टिक प्रयोग न करने की शर्त पर भव्य पर्यावरण प्रदर्शनी लगाकर तांम्बे के लोटों से जलपान व जुठन न छोड़ने, बाल विवाह रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया तथा पौधा रोप कर व तांम्बे का कलश भी भेंट किये।