बाप न्यूज | पंचायत में विकास कार्यो में हुए भ्रष्टाचार के विरूद्ध लूणा के ग्रामीणों का धरना लगातार चौथे दिन सोमवार को भी जारी रहा। ग्रामीण...
बाप न्यूज | पंचायत में विकास कार्यो में हुए भ्रष्टाचार के विरूद्ध लूणा के ग्रामीणों का धरना लगातार चौथे दिन सोमवार को भी जारी रहा। ग्रामीण बाप में उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर शमियाना लगाकर धरने पर बैठे है। धरनार्थियों ने कहा कि लूणा ग्राम पंचायत में 2015 से 2020 तक के सरपंच कार्यकाल में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। लेकिन शिकायत कर कर थक गए, लेकिन कोई सुनता ही नहीं। जिससे ऐसा लगता है कि भ्रष्टाचारियों की पहुंच काफी उपर तक है। सरकारी राशि का दुरूपयोग हाेने के बाद भी प्रशासन मौन धारण किये हुए है। सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगने भी नहीं दी जा रही है। इसके अलावा लूणा पंचायत में लोग जन समस्याओं से जुझ रहे है। बिजली व पानी से लोग महरूम है। धरनार्थियों ने कहा कि न्याय नहीं मिलने तक धरना जारी रहेगा। सोमवार को छैलूसिंह लूणा, हरिराम लूणा, भगवानसिंह लूणा, रूपसिंह लूणा, दीपसिंह लूणा, विजय सिंह मयांकोर, हरिसिंह मिठड़िया, नरसीराम उदट, महिपाल ऊदट, हीराराम उदट, छैलूसिंह, मदन सिंह, मोहनसिंह आदि धरने पर पर बैठे रहे।