बाप न्यूज | सौर्य ऊर्जा के सहयोग से दूसरा दशक द्वारा संचालित पुस्तकालय बालिका विद्यालय बाप ( पुराना परिसर) में बुधवार को रंगोली प्रतियोगिता...
बाप न्यूज | सौर्य ऊर्जा के
सहयोग से दूसरा दशक द्वारा संचालित पुस्तकालय बालिका विद्यालय बाप ( पुराना परिसर)
में बुधवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 4 से
8 तक की बालिकाओं ने भाग लिया। कक्षा में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले
विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कक्षा आठवीं में हवा, कक्षा सातवीं में रेहाना,
कक्षा छठी में हंसमुखी, कक्षा पांचवी में श्रेया तथा कक्षा चौथी में सबीना प्रथम स्थान
पर रहे। केसर, धाफू, कोमल, सुफिया द्वितीय स्थान पर तथा तृतीय स्थान पर पदमा, लाच्छों,
कोमल तथा ललिता रही। पुस्तकालय प्रभारी अणदाराम ने बताया की रंगोली प्रतियोगिता का
उद्देश्य विद्यार्थियों में छिपी रचनात्मकता हुनर को बाहर निकाल कर उनको प्रोत्साहित
करना है, ताकि अवसर मिलने में बड़े मंच पर भी अपनी कला को दिखा सके। विद्यालय की शिक्षिका
नीतू राठी ने कहा कि समय-समय पर ऐसी गतिविधियों के आयोजन से बच्चों में कम्पीटिशन का
भाव पैदा होता है। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक अवधेश कुमार, सपना के स्वामी, शिव यादव,
भीमराज पंवार, मनोज व्यास, दिव्या, दुर्गा, मीना तथा खुशी आदि मौजूद रहे।