विद्यालय के कार्यक्रम सही ढंग से सम्पन्न करने की दिलाई शपथ बाप न्यूज | स्थानीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को छात्र सं...
बाप न्यूज | स्थानीय राजकीय
बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को छात्र संसद के चुनाव कराये गए। प्रधानाचार्य
पप्पुराम गोदारा ने बताया कि विधिवत तरीके से व्याख्याता कुसुम राठौड़ के निर्देशन में छात्राओं ने नामांकन के बाद चुनाव के प्रचार प्रसार करते हुए सभी कालांशो में जाकर
छात्राओं से वोट मांगे। बाल ससंद चुनाव में कक्षा 12 की छात्रा जस्मीन प्रधानमंत्री,
11वीं की छात्रा उषा माली उप प्रधानमंत्री, 10वीं की छात्रा नगीना और लक्ष्मी अनुशासन
मंत्री, 12वीं की छात्रा दीपिका पालीवाल प्रार्थना सभामंत्री, 9वीं की छात्रा मंजू
पालीवाल जल विद्युत मंत्री, 12वीं की मनीषा सियाग को खेलमंत्री, 10वीं की सुलोचना विश्नोई
पर्यावरण मंत्री, रेखा कंवर और लता पालीवाल को सांस्कृतिक मंत्री, उर्मिला मेघवाल गा्र
शनिवार कार्यक्रम मंत्री, दिव्या और दीपिका को स्वच्छता मंत्री, अंजली सुथार को शिक्षा
मंत्री, मंजू कुमारी को संसाधन मंत्री, जयश्री
11 को वित्तमंत्री चुना गया। बाल संसद के गठन में विद्यालय की छात्राओं ने बड़े उत्साह
से भाग लिया और विजेता छात्राओं को शपथ दिलाई। शपथ में विद्यालय में होने वाली विभिन्न
गतिविधियों का सही संचालन करने की शपथ दिलवाई।
चुनाव संपन्न करवाने में व्याख्याता कुसुम राठौड़, वरिष्ठ अध्यापक राजीव चौधरी,
मांगीलाल सियाक, टीकम चंद पालीवाल, मनीष कुमार शर्मा, आईदान पालीवाल, सुमन नायक की
विशेष भूमिका रही।