उपाध्यक्ष नपा भट्ठड़ के आवास पर रूके ऊर्जा मंत्री, बिजली संबधी समस्याओं से भी करवाया अवगत बाप न्यूज़ | ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी का रविवार श...
उपाध्यक्ष नपा भट्ठड़ के आवास पर रूके ऊर्जा मंत्री, बिजली संबधी समस्याओं से भी करवाया अवगत
बाप न्यूज़ | ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी का रविवार शाम बाप में नगर पालिका उपाध्यक्ष गोपाल भट्ठड़ के आवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीणों ने स्वागत किया। ऊर्जा मंत्री भाटी मंत्री सालेह मोहम्मद के छोटे भाई की शादी में शिरकत करने के लिए भागु का गांव (जैसलमेर) गये हुए थे। वापिस बीकानेर जाते समय नगर पालिका उपाध्यक्ष भट्ठड़ के आग्रह पर कुछ देर के लिए बाप में उनके आवास पर रूके। इनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुम्भसिंह पातावत भी थे।
भट्ठड़ ने ऊर्जा मंत्री भाटी व वरिष्ठ नेता पातावत का साफा पहना कर दोनों का स्वागत किया। इस दौरान उन्होने कार्यकर्ताओं से यहां की समस्याओं में बारे जानकारी ली। तब उन्हे कस्बे की बिजली समस्या से अवगत कराया। साथ ही पूरे कस्बे में रैबिट कैबल लगाने व वर्षो पुराने जर्जर हाल विद्युत पोलों को बदलवाने की मांग रखी। इस दौरान बाप ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष केशुराम मेघवाल, नंदकिशोर तंवर, मौजदीन तेली, कानाराम पंवार, गोपाल आचार्य, नारायण भट्ठड़, सुरेश भट्ठड़, तोलाराम पालीवाल, राजेंद्र भट्ठड़, सिकन्दर कलर, देवीलाल पालीवाल, पुखराज पालीवाल, देवकिशन, गणपत भाट, दुर्गाप्रसाद माली सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
बाप न्यूज़ | ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी का रविवार शाम बाप में नगर पालिका उपाध्यक्ष गोपाल भट्ठड़ के आवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीणों ने स्वागत किया। ऊर्जा मंत्री भाटी मंत्री सालेह मोहम्मद के छोटे भाई की शादी में शिरकत करने के लिए भागु का गांव (जैसलमेर) गये हुए थे। वापिस बीकानेर जाते समय नगर पालिका उपाध्यक्ष भट्ठड़ के आग्रह पर कुछ देर के लिए बाप में उनके आवास पर रूके। इनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुम्भसिंह पातावत भी थे।
भट्ठड़ ने ऊर्जा मंत्री भाटी व वरिष्ठ नेता पातावत का साफा पहना कर दोनों का स्वागत किया। इस दौरान उन्होने कार्यकर्ताओं से यहां की समस्याओं में बारे जानकारी ली। तब उन्हे कस्बे की बिजली समस्या से अवगत कराया। साथ ही पूरे कस्बे में रैबिट कैबल लगाने व वर्षो पुराने जर्जर हाल विद्युत पोलों को बदलवाने की मांग रखी। इस दौरान बाप ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष केशुराम मेघवाल, नंदकिशोर तंवर, मौजदीन तेली, कानाराम पंवार, गोपाल आचार्य, नारायण भट्ठड़, सुरेश भट्ठड़, तोलाराम पालीवाल, राजेंद्र भट्ठड़, सिकन्दर कलर, देवीलाल पालीवाल, पुखराज पालीवाल, देवकिशन, गणपत भाट, दुर्गाप्रसाद माली सहित ग्रामीण मौजूद रहे।