Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

लूणा में विकास कार्यो में हुए भ्रष्टाचार के विरोध में धरना जारी

बाप न्यूज़ | लूणा ग्राम पंचायत के उदट, लूणा, लुम्बासर, मिठड़िया व मियाकोर के ग्रामीणों का धरना बाप में उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर जारी है...


बाप न्यूज़ | लूणा ग्राम पंचायत के उदट, लूणा, लुम्बासर, मिठड़िया व मियाकोर के ग्रामीणों का धरना बाप में उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर जारी है। शनिवार को धरने का नवां दिन था। इन पांचों गांवों के ग्रामीण लूणा ग्राम पंचायत में 2015 से 2020 तक के सरपंच कार्यकाल में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उसकी निष्पक्ष जांच की मांग करने के साथ सूचना अधिकार के तहत सूचना देने की मांग कर रहे है। इसके अलावा गांव की जन समस्याओं के निस्तारण की भी मांग कर रहे हैं। मोहनसिंह उदट ने बताया कि नौ दिनों से धरने पर बैठे है। कांग्रेस नेता कुंभसिंह पातावत व प्रधान प्रतिनिधि रतनसिंह ने धरना स्थल पर न्याय दिलाने का ठोस आश्वासन दिया है। सिंह ने बताया कि लूणा के सूदूर इलाके में 40 फीसदी लोग बिजली से महरूम है। पीने को पानी नहीं मिल रहा है। लेकिन कोई सुनने वाला ही नहीं है। जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा। जब तक धरना जारी रहेगा। शनिवार को दीपसिह लूणा,  रूपसिंह लूणा, हरिसिंह मिठड़िया, विजय सिंह मियांकौर, स्वरूप सिंह ऊदट, मुल्तान सिंह, नारायण सिंह, विशालसिंह, मदन सिंह, हीराराम, गेमपराम विश्नोई,  देवाराम, भोमाराम, भिंयाराम, मोहन सिंह ऊदट आदि धरने पर बैठे