तालाबंदी की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग ने उक्त शिक्षिकों को मूल स्थान पर तत्काल पहुंचने के कर दिये आदेश जारी बाप न्यूज | ग्राम पंचायत स...
बाप न्यूज | ग्राम पंचायत सोनलपुरा के राजस्व गांव अनोपनगर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षिका को स्थानीय शिक्षा विभाग ने कार्य व्यवस्थार्थ के नाम पर राप्रावि मेघवालो का बास बाप में प्रतिनियुक्ति पर लगाया हुआ था। ग्रामीण लंबे समय से प्रतिनियुक्ति रद्द कर मूल स्थान पर भेजने की मांग करते आ रहे थे, लेकिन कार्यवाही नहीं हो रही थी। जिससे क्षुब्द ग्रामीणों ने सोमवार को विद्यालय पर ताला लगाने के बाद धरना शुरू कर दिया। ग्रामीण स्कूल खुलने से पहले विद्यालय पहुंचे तथा बच्चों को विद्यालय के बाहर ही रोक मुख्य गेट पर ताला लगा दिया। धरने की सूचना मिलने पर सरपंच भंवरलाल खिलेरी भी वंहा पहुंचे। सरपंच ने धरनार्थियों से वार्ता करने के बाद बाप स्थित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को दूरभाष पर वस्तुस्थिति को अवगत कराया तथा उक्त शिक्षिका की प्रतिनियुक्ति रद्द करने की मांग रखी। सरपंच खिलेरी ने बताया कि विद्यालय की एक अध्यापिका डेपुटेशन पर होने के कारण बच्चों पढ़ाई बाधित हो रही थी। सरपंच ने बताया कि सीबीईओ ने ततत्काल शिक्षिका वर्षा पालीवाल की शिक्षण व्यवस्थार्थ समाप्त कर तत्काल मूल पदस्थापन स्थान पर देने के आदेश जारी कर दिये। सरपंच ने बताय कि आदेश जारी होने पर ग्रामीणों का धरना समाप्त करवा दिया। धरने पर प्रदीप कुमार, खमुराम, अशोक कुमार, पूनाराम, राजुराम, पप्पुराम, मांगीलाल सहित कई ग्रामीण माैजूद रहे।