देवीलाल मेगवाल का किया संघ परिवार ने किया अभिनन्दन बाप न्यूज | शिक्षा के प्रति जागरूकता जारी है। कस्बे के मेगवाल बस्ती में रहने वाले मजदूर...
बाप न्यूज | शिक्षा के प्रति
जागरूकता जारी है। कस्बे के मेगवाल बस्ती में रहने वाले मजदूर परिवार का बेटा हाई कोर्ट
में एलडीसी बना है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ परिवार के खंड संघचालक मनसुख पालीवाल,
सीमाजन कल्याण समिति जिला अध्यक्ष अखेराज, विद्याभारती के जगदीश पालीवाल, शिक्षक भगवानसिंह
राजपुरोहित, समरसता प्रमुख हीरालाल सुथार, मधु पालीवाल ने भंवरराम पुत्र हीराराम मेगवाल
के निवास जा कर उनके पुत्र देवीलाल के हाईकोर्ट में एलडीसी बनने पर साफा व माला पहनाकर
अभिनन्दन किया। इस अवसर पर खण्ड संघचालक मनसुख पालीवाल ने कहा कि मेहनत व लगन का फल
अवश्य मिलता है। उन्होने बहुत खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमारी बस्ती में सरकारी सेवा
में बहुत कम लोग ही थे। अब शिक्षा के प्रति भाव बढ़ा है, जिससे सरकारी सेवा में हमारे
बच्चे पहुच रहे है। हाल ही में न्यायिक, पुलिस,रेलवे, शिक्षा, सेना, पंचायती राज आदि
में 8 अभ्यार्थियों ने सफलता हासिल की है, यह हमारे लिए गौरव की बात है। पालीवाल ने
अपनी संतानों को शिक्षा निरन्तर जारी रखने तथा उन्हें अच्छे संस्कार देने का आह्वान
किया।
समरसता प्रमुख हीरालाल
सुथार ने समरस भाव जगाते हुए कहा कि हमारे धर्म मे ऊंचा नीचा कुछ नही हैं। हम सभी एक
पिता की संतान है। भाईचारा, प्रेम, स्नेह बनाये
रखना संमय की मांग है। अखेराज खत्री ने कहा कि संगठन में शक्ति है। हम सभी एक रहे।
देश को मजबूती मिले इसके लिए हम कटिबद्ध हो। शिक्षित समाज ही तरक्की करता है। इस युग
मे शिक्षा बहुत जरूरी है। बाबा साहब भीमरावजी के धेय्य वाक्य शिक्षित बनो, संघर्ष करो,
संगठित रहो को याद रखो। इस दौरान आईदान राम, खुशालाराम, टीकुराम, मास्टर अर्जुनराम,
जगदीश पालीवाल, मधु पालीवाल, प्रहलादराम, एलआईसी अभिकर्ता हरदेव मेगवाल, भगवानसिंह,
नरेश मेगवाल, जीतेंद्र खत्री आदि मौजूद रहे।