Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

संभावित बिपरजाॅय चक्रवात तूफान को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद, आमजन भी रहे सावधान : एसडीएम मांगीलाल

बाप न्यूज़ | अरब सागर से उठे चक्रवात को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है। बुधवार शाम 6 बजे बाप पुलिस थाना परिसर में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोज...


बाप न्यूज़ | अरब सागर से उठे चक्रवात को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है। बुधवार शाम 6 बजे बाप पुलिस थाना परिसर में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। बाप उपखंड अधिकारी मांगीलाल सुथार ने कहा कि तूफान को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। जोधपुर जिला भी इसकी चपेट में है। पेड़ पौधे व जर्जर दीवारों से दूर रहे। आमजन प्रशासन को सहयोग करे। तूफान एक प्राकृतिक आपदा है। घरों के पास टीन शेड, कच्चे छपर से दूर रहे। डूब के क्षेत्रों पर विशेष जागरूकता जरुरी। एसडीएम ने आमजन से अपील की है कि तूफान के समय वे घरो में रहे। अत्यधिक बारिश के समय नाड़ी, ताला या पोखर में नही जाए। हमारे आसपास कोई घटना, दुर्घटना हो तो उसकी सूचना प्रशासन को तुरन्त दे। अफवाहें नही फैलाए। 
थानाधिकारी समरवीर सिंह, तहसीलदार रमजान खा ने भी सभी को हिदायत दी। सामाजिक कार्यकर्ता देवीलाल पालीवाल ने हाईवे पर दुर्घटना रोकने के लिए चौराहों पर स्पीड ब्रेकर लगाने, पीएचडी के जर्जर गोदाम की टीन शेड हटाने, कस्बे में लगे ट्रांसफार्मरों के लगे फ्यूज की ऊंचाई बढ़ाने की मांग रखी। बैठक में जिला सीएलजी सदस्य अखेराज खत्री, चम्पालाल कुमावत, प्रकाश गुचिया, मांगीलाल पालीवाल, विजय कुमावत, देवीलाल पालीवाल, मनोज पुरोहित, अशोक पुरोहित, विक्रम बिश्नोई, सतार, मोहमद सरीफ, अजीज, मनीष, पुलिस कार्मिक अनोपाराम, श्रीचन्द, दिनेश, मूलाराम कुमावत आदि मौजूद रहे।