बाप न्यूज | 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बाप में राउमावि के खेल मैदान में योग गुरुलाल चन्द खत्री, योग शिक्षक सहायक गणपत सिंह, मांगीलाल ...
बाप न्यूज | 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बाप में राउमावि के खेल मैदान में योग गुरुलाल चन्द खत्री, योग शिक्षक सहायक गणपत सिंह, मांगीलाल सियाक़, योग ट्रेनर श्याम सिंह के सानिध्य में योगाभ्यास हुआ। नोडल अधिकारी आयुष चिकित्सक तेजाराम मीणा ने बताया कि 513 नागरिकों ने बाप के योग अभ्यास में भाग लिया। उपखण्ड अधिकारी मांगीलाल सुथार ने कहा कि योग स्वस्थ रहने के लिए जरूरी है। हम नियमित योग कर फिट रहे। स्वस्थ व्यक्ति, स्वस्थ नागरिक ही देश की सेवा कर सकता है। आर्थिक युग की भागम भाग में व्यक्ति अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नही है। हमें शहरों में शुद्ध हवा नही मिलती। खाद्यान्न शुद्ध नही मिलते। इसलिए योग ही हमें स्वस्थ रख सकता है। नियमित योग करने से हम बहुत सारी बीमारियों से निजात पा सकते है। योग अचूक दवा है। योग के साथ शुद्ध आहार जरूरी है। योग नियमित करने से आयु, बल, बुद्धि में बढ़ोतरी होती है। हमें आज संकल्प लेना होगा कि हम राष्ट्र के लिए योग की वसुधैव कुटुम्बकम थीम का अनुसरण करेगे। सीनियर विद्यालय सहायक संस्थापक कन्हैया लाल पालीवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान विकास अधिकारी प्रवीण सिंह राठौड़, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील पालीवाल, मॉडल स्कूल प्रिंसिपल राजीव कुमावत, आदर्श विद्या मन्दिर सह प्रधानाचार्य भगवान सिंह, कंवरलाल बिश्नोई, भोजाराम मेगवाल, शिक्षिका पुष्पलता, चंद्र कला पालीवाल, मंजू पालीवाल, शारीरिक शिक्षिका प्रीति गोदारा, हेमलता पालीवाल, एडवोकेट विजय तंवर, अध्यापक चम्पालाल, किशोर कुमार गुचिया, वासुदेव तंवर, जगेश जांगिड़, श्याम सुंदर राज पुरोहित, ग्राम विकास अधिकारी राकेश मीणा, शिक्षाविद मनसुख पालीवाल, टीकम चन्द, घनश्याम खत्री, जगदीश कुमावत, पपुराम गोदारा, एनसीसी कैडेट्स विकास कुमावत, भूपेंद्र सोलंकी, हिदायत, गजेंद्र, जसपाल, रामकिशोर राजपुरोहित, मोहनलाल पालीवाल, विजय कुमावत, भारत विकास परिषद अध्यक्ष ओम राठी, भोमराज तंवर, सेठुलाल सेन, सुरेंद्र पालीवाल, महात्मा गांधी इंग्लिस स्कूल माणक लाल पालीवाल, अमृत लाल पालीवाल, नारायण हरजाल पालीवाल, राधेश्याम तंवर, शिक्षक पूर्णमल, उन्नति संस्था के टीकम भड़नवा, ग्राविस के श्रीकांत भारद्वाज, बिरमाराम, अश्विनी रामावत, अतिरिक्त विकास अधिकारी पुखराज, सीमाजन कल्याण समिति जिला अध्यक्ष अखेराज खत्री आदि। दिलाया नियमित योग का संकल्प योग शिक्षक गणपत सिंह धोलिया ने योग संकल्प उपस्थित सभी योग समर्थकों को नियमित योग कर स्वस्थ्य रहने का संकल्प दिलवाया। इसी क्रम में भारत विकास परिषद शाखा पोकरण व अल्ट्राटेक सीमेंट के संयुक्त तत्वाधान में योग अभ्यास किया। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष अभय कुमार अग्रवाल, सचिव कुम्भ सिंह चाम्पावत, श्रीकांता प्रसाद, विष्णुकांत थानवी, जुगल किशोर गांधी, हरिशंकर पालीवाल, कुलदीप, योगेश, नितेश सारस्व, अनिलकुमार आदि उपस्थित रहे। भारत विकास परिषद हर रविवार योग अभ्यास का पोकरण में आयोजन करेगी।