1 0वीं बोर्ड में 98.50 फीसदी अंक लाने पर एसडीएम रेणुका के घर पहुंचे तथा किया बहुमान बाप न्यूज | 10वीं बोर्ड में बाप उपखंड क्षेत्र में रिकॉ...
बाप न्यूज | 10वीं बोर्ड में
बाप उपखंड क्षेत्र में रिकॉर्ड 98.50 अंक लाने पर रेणुका सुथार के घर बधाई देने वालों
का तांता लगा हुआ है। रेणूका ने आज के आधुनिक युग में डिजिटल पढाई को दर किनार कर आॅफलाइन
को वरियता दी। सीमित संसाधनो के साथ स्वाध्याय से यह सफलता हासिल की है। उसके पिता
प्रकाश ने बताया कि रेणूका पढाई के साथ घर के काम में भी अपनी मां का सहयोग करती थी।
10वीं के परिणाम में रेणूका ने समाज व परिवार का नाम रोशन कर दिया।
उपखंड अधिकारी मांगीलाल
भी शाम साढे पांच बजे रेणूका के घर पहुंचे। एसडीएम मांगीलाल ने रेणुका सुथार तथा उषा
सुथार (91.67 फीसदी) का साफा पहना तथा मुंह मीठा करवा कर बहुमान किया। इस मौके पर उपखंड
अधिकारी मांगीलाल ने कहा कि सफलता का कोई शॉटकट नहीं होता है। कम संसाधन होते हुए भी
दृढ निश्चित हो तो सफलता हासिल की जा सकती
है। इस दौरान आरपी राधाकिशन विश्नोई, मुरलीधर खत्री, माणकलाल सुथार, सुखदेव सुथार,
भगवाना राम सुथार, रामचन्द सुथार, मनसुख पालीवाल, पेमाराम सुथार कानासर, प्रदेश अध्यक्ष
श्रीविश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स भोमराज सुथार, प्रेम पालीवाल, वकील रवि पालीवाल, दुर्गाराम
सुथार, श्यामसुंदर राजपुरोहत, किशनलाल, गवरीशंकर, खुशाल चंद सुथार, प्रधानाचार्य पपुराम गोदारा, सुरेश सियाग
आदि मौजूद रहे। नगरपालिका बाप अध्यक्षा लीलादेवी पालीवाल, पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल
ने भी रेणूका का साफा पहना कर बहुमान किया। शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा बाप ने भी
दोनो बालिकाओं का बहुमान किया। इस मौके पर उपशाखा मंत्री जगदीश कुमावत, मांगीलाल कुमावत,
गणेश दान चारण, भोमराज दर्जी, रेखचन्द पालीवाल, पप्पूराम गोदारा चम्पालाल, आरपी राधकिसन,
बाबूलाल, दुर्गाराम, किशोर कुमार, मोतीलाल, माणक पालीवाल, प्रेम पालीवाल, मुरलीधर खत्री,
टीकम चंद, वासुदेव, नारायण पालीवाल, पुष्पा सुधार, सेवानिवृत प्रधानाचार्य मनसुख पालीवाल,
किशन सुथार, अर्जुन लाल आदि उपस्थित रहे