पूर्व उप सरपंच के पेट्रोल पंप व कानासर चौराहा पर विद्यार्थियों का हुआ भव्य स्वागत बाप न्यूज | बाप व फलोदी क्षेत्र के 10वीं बोर्ड व 12वीं ब...
बाप न्यूज | बाप व फलोदी क्षेत्र
के 10वीं बोर्ड व 12वीं बोर्ड के प्रतिभावान 22 छात्राओं व 18 छात्रों के दल को नोखड़ा
निवासी आईआरएस अशोक गोदारा द्वारा दिल्ली का चार दिवसीय भ्रमण करवाया गया। यह दल 4
दिन की अनुभव यात्रा कर गुरुवार सुबह बाप पहुंचा। बाप में लिखमीचंद राधेश्याम पेट्रोल
पंप तथा कानासर चौराहा पर दल में शामिल सभी विद्यार्थियों का माला पहना व उपहार देकर
स्वागत किया गया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों और शिक्षको ने दिल्ली में संसद भवन,
इंडिया गेट, युध स्मारक, प्रधानमंत्री संग्रहालय, राष्ट्रपति भवन, अक्षर धाम, आपदा
प्रबंधन राष्ट्रीय कार्यालय, दिल्ली पुलिस एकेडमी आदि स्थानों का देखा तथा उनके बारे
में ऐतिहासक जानकारियां ली।
पेट्रोल पंप पर
पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, माहेश्वरी समाज अध्यक्ष अशोक चाण्डक ने शीतल पेय पिला
कर अभिनन्दन किया। माहेश्वरी समाज अध्यक्ष चांडक ने बालक व बालिकाओ का हौसला अफजाई
किया तथा उन्हें उपहार भेंट देकर उज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर विजय कुमावत,
शिक्षक मांगीलाल सियाक़, शिक्षक सवाई लाल कुमावत, गिरधारी हुडा आमला, अशोक पालीवाल,
अखेराज खत्री, नारायण पालीवाल, सांगीदान हरजाल आदि मौजूद रहे।
इसी दल में बाप
गांव से गए विद्यार्थी अशोक द्वारा नीट क्लियर करने पर कानासर चौराहे पर दल की उपस्थिति
में उसके पिता आईदान धामट का भी साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही बाप गांव
के देवीलाल मेघवाल का हाईकोर्ट एलडीसी में प्रोविजनल चयन पर उसका भी सम्मान किया गया।
इस मौके पर दल के शिक्षक अशोक पालीवाल, रोहिताश विश्नोई, पपुराम गोदारा, अशोक पड़ियाल
आदि तथा कानासर चौराहे पर स्वागतकर्ताओ में पूर्व सरपंच किशनलाल, प्रेम पालीवाल, महेंद्र
खत्री, राजा जोशी, मोती पालीवाल, भंवराराम मेघवाल, अशोक जोशी, आईदानराम मेघवाल, गौरीशंकर
सुथार, रवि, रेखचन्द पालीवाल, मेघराज पुना,
महेंद्र सिंह, दामोदर धामट व सुरेश आदि उपस्थित थे।