Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

एक शाम सीमा प्रहरियों के नाम 13 जून को, बालिका प्रतिभाओ का होगा सम्मान

कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरो पर बाप न्यूज |  सेना व अर्धसैनिक बलो की तरह सीमा सुरक्षा में सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय स्वयं सेवी संगठन...

कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरो पर
बाप न्यूजसेना व अर्धसैनिक बलो की तरह सीमा सुरक्षा में सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय स्वयं सेवी संगठन सीमाजन कल्याण समिति द्वारा 13 जून मंगलवार सायं 8 बजे जैसलमेर में एक शाम सीमा प्रहरियों के नाम भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा। आयोजन समिति के भूरसिंह बिदा व संगठन मंत्री वासुदेव ने बताया कि सीमा जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री स्व. राकेश व जिला संगठन मंत्री स्व.भीखसिंह की पुण्य स्मृति में विशाल भजन संध्या व प्रतिभा बालिका सम्मान समारोह का आयोजन जैसलमेर में हनुमान चौराहा पर होगा। कार्यक्रम में ख्याति प्राप्त गायक कलाकार प्रकाश माली अपनी वाणी से सम्मोहक भजनों व देश भक्ति के गीतो की खुशबू बिखेरेंेगे। बिदा ने बताया कि दोनो हुतात्माओ ने सीमा क्षेत्र में जनजागृति का बहुत बड़ा कार्य किया था।  संगठन मंत्री राकेश व भीखसिंह 9 वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में गो लोक हो गए थे। सेना व अर्धसैनिक बल के साथ कंधे से कंधा मिला कर आमजन व सीमा सुरक्षा बल के बीच समन्वय में इन दोनों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। आयोजन समिति ने बताया कि जिले की बालिका प्रतिभा जिन्होंने 10 बोर्ड व 12वीं बोर्ड में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया उन बेटियो को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ उन बेटियो का सम्मान भी होगा, जिन्होने खेल जगत में कोई उपलब्धि हासिल की या इस वर्ष सरकारी नौकरी में चयन हुआ है। संगठन मंत्री वासुदेव ने बताया कि शहर व ग्रामीण क्षेत्रो में कार्यक्रम के होल्डिंग लगाने के साथ घर घर निमंत्रण दिया जा रहा है।