बाप न्यूज | बाप क्षेत्र में पेयजल संकट को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता भूपत सिंह अवाय के नेतृत्व में कल गुरूवार को उपखण्ड मुख्यालय पर दिया जाना...
बाप न्यूज | बाप क्षेत्र में पेयजल संकट को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता भूपत सिंह अवाय के नेतृत्व में कल गुरूवार को उपखण्ड मुख्यालय पर दिया जाना वाला एक दिवसीय धरना स्थगित कर दिया है। सामाजिक कार्यकर्ता भूपतसिंह ने बताया कि बाप ग्राम पंचायत में बावरियों की ढाणी, राठौड़ तेलियो की ढाणी, राजीव काॅलोनी, सुथारों की ढाणी, नाईयो व जोगियों की ढाणी व जेतड़ासर ग्राम पंचायत में जोगियों की ढाणी, भीलों की ढाणी, बावरियों की ढाणी, मुसलमानों की ढाणी, ग्राम पंचायत नया गांव ,बावडी वरसिंगा में लंबे समय से हर घर नल जल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाये 2 वर्ष हो गए, लेकिन पानी नही पहुंचा। विचरण करने वाले पशु भी प्यासे मर रहे है। इसी समस्या का समाधान करने की मांग को लेकर गुरूवार को बाप में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना दिया जाना था, मगर एसडीएम के निर्देश के बाद जलदाय विभाग ने पेयजल व्यवस्था सुधारने के लिए टीम बनाकर कार्य प्रारम्भ कर दिया। विभाग ने एक सप्ताह में सभी स्थानों पर जलापूर्ति सुचारू का विश्वास दिलवाया है। विभाग के आश्वासन पर 10 दिन के लिए धरना स्थिगित किया गया है। भूपतसिंह ने कहा कि विभाग के दी गई समयावधि के बाद भी पानी नहीं पहुंचा तो अब ग्रामीणों के साथ महापड़ाव होगा जिसकी जिम्मेवारी विभाग की होगी।