बाप न्यूज | ग्रामीण विकास विज्ञान समिति द्वारा संचालित ईडब्लूजीएल परियोजना के तहत जलवायु परिवर्तन पर बैठक का आयोजन हुआ। फील्ड सुपरवाइजर कमल...
बाप न्यूज | ग्रामीण विकास विज्ञान समिति द्वारा संचालित ईडब्लूजीएल परियोजना के तहत जलवायु परिवर्तन पर बैठक का आयोजन हुआ। फील्ड सुपरवाइजर कमला भील ने बताया कि शुक्रवार की सिहड़ा ग्राम में महिला समूह की बैठक आयोजित हुई। भील ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से समय पूर्व बारिश, आंधियां, तेज गर्मी, सर्दी कम आदि घटनाएं हो रही है। ग्लेशियर पिघल रहे है। जो कि बड़ी चिंता की बात है। शहरों व कस्बो में बढ़ रहे प्रदूषण के कारण यह सब हो रहा है। कल कारखानों से निकलने वाला जहरीला धुंआ, गैस बहुत खराब है। हमें अधिकतम पेड़ पौधे लगाकर बढ़ते प्रदूषण को रोकने की पहल करनी चाहिए। प्लास्टिक एक जहर है। उसका उपयोग बन्द हो। बैठक में मानाराम वर्कर, सुशीला, सीता, कमला, लक्ष्मी, धापू, शांति, बरजु आदि मौजूद रही।