बाबा रामदेव संस्कार केंद्र के वार्षिकोत्सव में बाल कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति बाप न्यूज़ | बाप कस्बे के आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक द्व...
बाबा रामदेव संस्कार केंद्र के वार्षिकोत्सव में बाल कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
बाप न्यूज़ | बाप कस्बे के आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक द्वारा श्रीयादे मंदिर में चल रहे बाबा रामदेव संस्कार केंद्र का वार्षिकोत्सव रविवार शाम धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र के समुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। केंद्र संचालक परिवार ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेश्वरी समाज के अध्यक्ष अशोक चाण्डक का केंद्र अध्यक्ष अमृतलाल द्वारा साफा पहनाकर श्रीफल भेंट कर स्वागत किया। केन्द्र संचालक भोजाराम मेगवाल ने वर्ष भर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस समय 33 भैया बहिन प्रतिदिन 2 घण्टे संस्कारों के साथ अन्य विषय का ज्ञान अर्जित करते है।कार्यक्रम में छोटे छोटे भैया बहिनों ने देश भक्ति के गायन व कविताओं का प्रस्तुतिकरण किया।
मुख्य वक्ता सीमाजन कल्याण समिति जिला अध्यक्ष अखेराज खत्री ने कहा कि 24 घण्टे में 6 घण्टे तक परिवार से बालक अलग रहते है। शेष 18 घण्टे हमारे नोनिहाल परिवार के बीच रहते है। हमारे बच्चों के संस्कारों की प्रथम जनक उसकी माँ व उसका परिवार है। अतः हमारे परिवार में अच्छे संस्कार पोषित हो जिसे देख उनका अनुसरण हमारी संताने करे। खत्री ने पढाई करने वाले बच्चों को टीवी व मोबाइल से दूर रखने की अपील की।
खत्री ने प्लास्टिक बहिष्कार तथा पानी बचाने का आह्वान भी किया। मुख्य अतिथि अशोक चाण्डक ने सभी प्रतिभागियों व छात्रों को पुरस्कार दिए तथा उज्वल भविष्य की कामना की। मंच संचालन सुभाष सेन ने किया। कार्यक्रम में रमेश पालीवाल, सुरेश, अमृतलाल, मोहन लाल कुमावत, तेजाराम कुमावत, श्रीपाल, जय खत्री, रमेश, लोंजी देवी, लक्ष्मी, दूर्गा, चंदू, नत्थी देवी, आसा, सरोज, रणजी, पुष्पा, ममता, तारा, पूर्णा, पदमा, दीपिका, कविता, किशन, दिलीप, इंद्रा, भरत, गंगा विशन, महेश आदि मौजुद रहे।