Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

राजस्थान की अनूठी संस्कृति के कण कण में वीरता, शौर्य व दानवीरों की गाथाएं सम्माहित : एडीजी (कार्मिक) अनिल पालीवाल

न्यू गुरुकुल स्कूल के वार्षिकोत्सव उड़ान 2023 में गांव की प्रतिभाओं व पूर्व सफल छात्रों का हुआ सम्मान बाप न्यूज  |  बाप कस्बा स्थित निजी शि...


न्यू गुरुकुल स्कूल के वार्षिकोत्सव उड़ान 2023 में गांव की प्रतिभाओं व पूर्व सफल छात्रों का हुआ सम्मान

बाप न्यूज बाप कस्बा स्थित निजी शिक्षण संस्था न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव उड़ान 2023 गुरुवार शाम राजस्थान पुलिस के अतिरिक्त महा निदेशक (कार्मिक) आईपीएस अनिल पालीवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। संस्था निदेशक प्रेम पालीवाल ने बताया की कार्यक्रम में देश भक्ति, पर्यावरण, बाल विवाह, नशा उन्मूलन, स्वच्छता सहित सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया गया। बड़ी संख्या में कार्यक्रम देखने पहुंचे दर्शकों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का देर रात तक आनंन्द लिया।


इस मौके पर एडीजी अनिल पालीवाल ने कहा कि राजस्थान की संस्कृति अनूठी है। इसके कण कण में वीरता, शौर्य व दानवीरों की गाथाएं सम्माहित है। एडीजी पालीवाल ने विद्यालय के छात्रों द्वारा दी गई शानदार प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय परिवार साधुवाद का पात्र है। साथ ही उन्होने कार्यक्रम की तुलना मेट्रो सीटी में होने वाले कार्यक्रम से करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कम संसाधनों में इस तरह के कार्यक्रम करना बहुत बड़ी बात है। उन्होने कहा कि व्यक्ति की सफलता के लिए केवल किताबी ज्ञान पर्याप्त नहीं है। व्यक्ति को अपने गांव, खेत व मिट्टी से भी लगाव होना जरूरी है।  

कार्यक्रम का आगाज मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलन करने के बाद गणेश वंदना के साथ हुआ। मेहमानों को विद्यालय परिवार ने साफा पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनिल पालीवाल का प्रेम पालीवाल के निवास स्थाल तथा कस्बा स्थित मरुधर हॉस्पिटल में भी अभिनन्दन भी किया गया। कार्यक्रम में गांव की उल्लेखनीय प्रतिभाओं व गुरुकुल के पूर्व सफल विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। 


कार्यक्रम में बाप, घंटियाली, फलोदी, आऊ, लोहावट, देचू क्षेत्र के निजी शिक्षण संस्थान के पदाधिकारियों सहित शिक्षक उपस्थित निजी स्कूल संचालक, मॉडल स्कूल, सीनियर स्कूल बालिक व बालक, महात्मा गांधी अंगेजी विद्यालय, प्रधानाचार्य सहित शिक्षा विद सहित निदेशक डऊकिया हॉस्पिटल जोधपुर डॉ. डॉ केआर डऊकिया, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर डॉ. रामनिवास सेंवर, प्रिंसीपल राजकीय शारीरिक महाविद्यालय जोधपुर अशोक विश्नोई, डिस्कॉम जेइएन डिस्कॉम पूनमचंद विश्नोई, विकास अधिकारी एडवोकेट प्रवीण सिंह, सरपंच लीला देवी जगदीश पालीवाल, जिलाध्यक्ष स्कूल शिक्षा परिवार विक्रम सिंह इंदा, वरिष्ठ उपाध्याय जोधपुर शहर पृथ्वीराज गौड़, बीसीएमओ बाप डॉ. पर्वत सिंह भाटी, ओपीजी सोलर कंपनी प्रतिनिधि राजेंद्र कुमार, अध्यक्ष प्रगति पथ शिक्षण एवं विकास संस्थान चंपालाल पालीवाल, दुसरा दशक परियोजना निदेशक मुरारीलाल थानवी, अंतरराष्ट्रीय विप्र फांउडेशन जिला जोधपुर अध्यक्ष मुकेश पालीवाल,खण्ड संघचालक मनसुख पालीवाल, ओंकार दास, उपाध्यक्ष नगरपालिका गोपाल भट्टड़, सुरेश सियाग, सांगाराम सुथार, लुणकरन जोशी, रामचन्द बोहरा, रमेश कुलधर पालीवाल, पूर्व सरपंच किशन लाल पालीवाल, योग गुरु लाल चन्द खत्री, ठाकुरलाल पालीवाल, हरदेव पालीवाल, शिक्षाविद ताराचंद धामट, रमेश धामट, मोती राजा, अमृत लाल छतानी, भाजपा नेता महेश होपारडी, मांगीलाल पालीवाल, सवाई कुमावत, व्याख्याता कन्हैया लाल पालीवाल, प्रिंसीपल पपुराम गोदारा, राजीव कुमावत, लक्ष्मण सोलंकी, प्रधानाध्यापिका लता पालीवाल, चैनी देवी, कमला भैय्या, स्वदेशी जागरण मंच प्रमोद पालीवाल, सुरेश पालीवाल सहित बड़ी संख्या में गांव के गणमान्य लोग व महिला शक्ति मौजूद रही।