न्यू गुरुकुल स्कूल के वार्षिकोत्सव उड़ान 2023 में गांव की प्रतिभाओं व पूर्व सफल छात्रों का हुआ सम्मान बाप न्यूज | बाप कस्बा स्थित निजी शि...
न्यू गुरुकुल स्कूल के वार्षिकोत्सव उड़ान 2023 में गांव की प्रतिभाओं व पूर्व सफल छात्रों का हुआ सम्मान
बाप न्यूज | बाप कस्बा स्थित निजी शिक्षण संस्था न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव उड़ान 2023 गुरुवार शाम राजस्थान पुलिस के अतिरिक्त महा निदेशक (कार्मिक) आईपीएस अनिल पालीवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। संस्था निदेशक प्रेम पालीवाल ने बताया की कार्यक्रम में देश भक्ति, पर्यावरण, बाल विवाह, नशा उन्मूलन, स्वच्छता सहित सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया गया। बड़ी संख्या में कार्यक्रम देखने पहुंचे दर्शकों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का देर रात तक आनंन्द लिया।
इस मौके पर एडीजी
अनिल पालीवाल ने कहा कि राजस्थान की संस्कृति अनूठी है। इसके कण कण में वीरता, शौर्य
व दानवीरों की गाथाएं सम्माहित है। एडीजी पालीवाल ने विद्यालय के छात्रों द्वारा दी
गई शानदार प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय परिवार साधुवाद का पात्र
है। साथ ही उन्होने कार्यक्रम की तुलना मेट्रो सीटी में होने वाले कार्यक्रम से करते
हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कम संसाधनों में इस तरह के कार्यक्रम करना बहुत बड़ी
बात है। उन्होने कहा कि व्यक्ति की सफलता के लिए केवल किताबी ज्ञान पर्याप्त नहीं है।
व्यक्ति को अपने गांव, खेत व मिट्टी से भी लगाव होना जरूरी है।
कार्यक्रम का आगाज मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलन करने के बाद गणेश वंदना के साथ हुआ। मेहमानों को विद्यालय परिवार ने साफा पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनिल पालीवाल का प्रेम पालीवाल के निवास स्थाल तथा कस्बा स्थित मरुधर हॉस्पिटल में भी अभिनन्दन भी किया गया। कार्यक्रम में गांव की उल्लेखनीय प्रतिभाओं व गुरुकुल के पूर्व सफल विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।