बाप न्यूज | सौर्य ऊर्जा कंपनी के सहयोग से माई स्टेम लैब द्वारा मोबाइल साइंस लैब कार्यक्रम के तहत समर कैंप के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक वि...
बाप न्यूज | सौर्य ऊर्जा कंपनी के सहयोग से माई स्टेम लैब द्वारा मोबाइल साइंस लैब कार्यक्रम के तहत समर कैंप के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कानासर, अखाधना, कानासर ढाणी, रावरा व सांवरा गांव में सोमवार को पाचन स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। जिसमें शरीर में पाचन तंत्र की महत्वता व उचित खान पान पर जानकारी दी गई। इसके साथ ही पाचन संबंधी बीमारियों की रोकथाम व बचाव के उपाय, स्वस्थ रहने के तरीके आदि बताया गया। स्वास्थ्य से संबंधित प्रश्नोत्तरी व चित्रकारी प्रतियोगिता भी रखी गई। जिसमें विजेता विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित गया।
मोबाइल साइंस लैब
परियोजना के प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर पुखराज माली ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए संतुलित
भोजन के साथ साथ अपने पाचन तंत्र का उचित ध्यान रखना आवश्यक है। सभी को स्वास्थ्य के
प्रति जागरूक रहना होगा। इस दौरान स्टेम ट्रेनर मुख्तियार अली, अचल सिंह, राजूसिंह,
मनदीप, सुनील व सुमेर गोस्वामी आदि भी माैजूद रहे।