विजय लक्ष्मी पालीवाल का साफा पहना कर स्वागत करती नपा. अध्यक्षा पालीवाल
|
विजय लक्ष्मी पालीवाल का साफा पहना कर स्वागत करती नपा. अध्यक्षा पालीवाल |
बाप न्यूज | बाप
निवासी रामचंद्र सारण पालीवाल की पुत्री विजय लक्ष्मी का राजस्थान पुलिस में चयन हुआ
है। रविवार को नव गठित बाप नगरपालिका अध्यक्षा लीलादेवी पालीवाल ने उनके निवास स्थान
पर जाकर विजय लक्ष्मी का साफा पहनाकर हौसला बढ़ाया। इस मौके पर अध्यक्षा पालीवाल ने
कहा कि किसी लक्ष्य को लेकर प्रयत्न करने पर निश्चित सफलता मिलती है। लक्ष्य के लग्न
में कोई बाधा आड़े नही आ सकती। हमें लक्ष्य बड़ा रखना चाहिए। बच्चों का अभिभावक हौसला
बढ़ाते रहे तो मंजिल अवश्य मिलती। सारण की तीन बेटियो में से एक सचिवालय में क्लर्क,
एक नर्सिंग स्टाफ और छोटी बेटी अब पुलिस में है। अध्यक्ष पालीवाल ने अभिभावक माता पिता
को साधुवाद दिया की उन्होने संघर्ष करते हुए बेटियो को आगे तक पढाई करवाई। इस दौरान
मूलचन्द सारण पालीवाल, ओमप्रकाश पालीवाल, पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, पुखराज, गिरधारी
हुड्डा आमला आदि मौजूद रहे।------------------------