बाप न्यूज | शेखासर गांव में एक ट्रांसफार्मर में आए दिन आग लग जाती है। आग लगते ही बिजली सप्लाई बंद हो जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि ऑवर लोड...
बाप न्यूज | शेखासर गांव में एक ट्रांसफार्मर में आए दिन आग लग जाती है। आग लगते ही बिजली सप्लाई बंद हो जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि ऑवर लोड की वजह से ट्रांसफार्मर में आग लग रही है। ग्रामीण सुमेर गोस्वामी ने बताया कि इस ट्रांसफॉर्मर को लेकर कई बार डिस्कॉम के कर्मचारियों को अवगत करवाया, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ। यह समस्या आए दिन सामने आती है। इस एक ट्रांसफॉर्मर पर गांव के पूरे मार्केट व घरेलू कनेक्शन जुड़े हुए है, जिस कारण ट्रांसफार्मर पर लोड ज्यादा है।
चंपालाल, अशोक सैन, लालाराम, बाबूराम ने बताया कि रविवार सुबह से धुआं ही हो रहा था। सोमवार को इसमें आग लग गई। ग्रामीणों ने कहा कि ज्यादा आग लग जाने से बड़ा हादसा भी घटित हो सकता है। इसके अलावा बिजली सप्लाई भी बाधित हो रही है। लोगों को गर्मी से परेशान होना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने डिस्काॅम अधिकारियों से इसका स्थाई समाधान करने की मांग की है।