बाप न्यूज | कस्बे सहित आसपास क्षेत्र में निराश्रित घूम रहे गौवंश खेतो में लगी कांटेदार तार से चोटिल होने, बाजार व हाईवे पर वाहनों की चपेट ...
बाप न्यूज | कस्बे सहित आसपास
क्षेत्र में निराश्रित घूम रहे गौवंश खेतो में लगी कांटेदार तार से चोटिल होने, बाजार
व हाईवे पर वाहनों की चपेट में आकर घायल होने, बाजार में प्लास्टिक खाकर बीमार होने
की सूचना मिलते ही बाप में सक्रिय गो पुत्र सेना के गो सेवक तुरन्त चिकित्सक को साथ
लेकर मौके पर पहुंच घायल गौवंश का उपचार करते आए दिन दिखते है। मंगलवार सुबह दर्जियों
के मौहल्ले में एक नंदी के पिछले पैर में गहरी चोट लग गई, जिससे खून बहने लगा। दर्द
इतना था कि वह कंपकंपा रहा पैर जमीन पर टिका ही नहीं पा रहा था। सूचना के बाद गो सेवक
मनोज लोहिया, बबलू हिन्दू, जसराज, भुरालाल, डॉ. अभिजीत माली, रमेश सेन, नन्दू मौके पर पहुंचं तथा वंहा मौजूद अन्य युवाओं की मदद
से घायल नंदी का उपचार किया। इसके बाद एक गोमाता पैर से लंगड़ा रही थी उसका भी इलाज
किया। गोशाला में एक बीमार बछड़े की सुध लेने पंहुच गए। बाप नगरपालिका अध्यक्ष लीलादेवी,
माहेश्वरी समाज अध्यक्ष अशोक चाण्डक, श्रीबल्लभ व्यास, धूड़चन्द कोठारी ने धन्यवाद ज्ञापित
करते हुए गोपुत्र सेना काे पूरा भरोसा दिलवाया की वे हर समय जो भी आवश्यकता हो सहयोग
के लिए तत्पर है।