बाप न्यूज | बाप कस्बे से 6 किलोमीटर दूरी पर स्थित गाडना गांव के साधारण मजदूर परिवार के एक बेटे का अकांउट ऑफिसर पद पर अंतिम चयन हुआ है। जिस...
बाप न्यूज | बाप कस्बे से 6
किलोमीटर दूरी पर स्थित गाडना गांव के साधारण मजदूर परिवार के एक बेटे का अकांउट ऑफिसर पद
पर अंतिम चयन हुआ है। जिससे छोटे से गांव गाडना में में खुशी का माहौल है। जानकारी
के अनुसार गाडना निवासी लाधुराम मेगवाल के पुत्र खुशाल चंद ने एसएससी, सीजीएल परीक्षा
पास कर ली। खुशाल चन्द स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल बाप का 2019 बेज का विद्यार्थी
था। मेगवाल का अकाउंट ऑफिसर पद पर अंतिम चयन हुआ है। विधायक पब्बाराम विश्नोई, बाप
नगरपालिका अध्यक्ष लीलादेवी, पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, एडवोकेट मदन शर्मा, इंद्र
लाल कुमावत, रतन सिंह धोलिया, विजय कुमावत, बडीसीड सरपंच भैरूसिंह भाटी, सांगसिंह बावडी,
व्याख्याता प्रभुदान चारण, अध्यापक गणेशदान चारण, किशन मेघवाल बाप, छात्र नेता खींवसिंह
सिसोदिया, सेनि. प्रिंसिपल राधेश्याम खत्री, प्रिंसिपल मॉडल राजीव कुमावत, कल्याणसिंह
की सिड्ड सरपंच केशुराम मेगवाल, छात्र नेता दुर्गा मेगवाल, दिनेश खत्री, सुरेश खत्री,
उप प्रधानाचार्य सुगन सिंह, दिनेश, पृथ्वीराज, मनीराम, फरसाराम, मालाराम, श्यामसुंदर,
श्रवण कुमार, सुनील कुमार, निशा पालीवाल, नारायण पालीवाल, जगदीश कुमावत, दुर्गाराम सुथार, लक्ष्मण राम, प्रह्लाद, सहीराम,
राजेंद्रकुमार, मुकेश कुमार, अमित कुमार, विकास सहित मॉडल बाप स्कूल स्टाफ ने बधाई
देते हुए खुशी जाहिर की।