व्यर्थ बहता पानी, कस्बे के कई मोहल्लो में टेंकर से क्रय कर प्यास बुझाने को मजबूर आमजन, भाजपा पदाधिकारियों ने सुनाई खरी खरी बाप न्यूज | कांग...
व्यर्थ बहता पानी, कस्बे के कई मोहल्लो में टेंकर से क्रय कर प्यास बुझाने को मजबूर आमजन, भाजपा पदाधिकारियों ने सुनाई खरी खरी
बाप न्यूज | कांग्रेस शासन के विरूद्ध हल्ला बोलते हुए शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की पेयजल व बिजली की समस्या को लेकर उपखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। बाप कस्बे में गर्मियां शुरू होते ही पीने के पानी के लिए त्राहि त्राहि मच गई, बावजूद इसके संबधित जिम्मेदार आंखे मूंदे हुए है। हल्ला बोल में भाजपाईयों ने पेयजल की इस समस्या को पुर जाेर से उठाते हुए उपखण्ड अधिकारी के समक्ष जलदाय विभाग के अधिकारियों को घेरते हुए खरी खरी सुनाई। बाप कस्बे के कई मोहल्लो में 2 महीने से जलापूर्ति बाधित पड़ी है। लेकिन कोई सुनता ही नही। कस्बे में अभी भी बीते तीन दिन से जलापूर्ति बंद पड़ी है। हांलाकि शुक्रवार को कुछ क्षेत्र में थोड़ा पानी दिया गया। हर घर नल योजना का उद्देश्य पूरा जान बूझ कर पूरा नही करने का आरोप लगाते हुए भाजपाईयो ने कहा कि पुरानी पाइप लाइन तोड़ दी। जिसमे कभी कभार पानी आता था। नई लाइन बिछाये दो साल हो गए, मगर पानी एक बूंद नही आया। लाइन 2 से 3 फिट गहरी ही बिछाई। जो 50 डिग्री गर्मी के कारण जल्दी ही खराब हो जाएगी। कारण पानी के बिना लाइन सुखी प्लास्टिक पाइप फट जाएगी। आमजन पानी क्रय कर प्यास बुझाने को मजबूर है। लीकेज समय पर ठीक नही होने से हजारो लीटर पानी व्यर्थ बहता रहता है।
केम्पों में बांटे जा रहे केवल मुख्यमंत्री के फोटो
पूर्व मंडल अध्यक्ष किशनलाल पालीवाल, महेश पालीवाल होपारड़ी सहित भाजपाइयों ने आरोप लगाया कि सरकार जनता को बेवकूफ बनाकर इस महंगाई राहत कैम्पो में केवल मुख्यमंत्री के फोटो बांट रही है। 200 यूनिट बिजली फ्री केवल धोखा है। निगम ने फियूल चार्ज बढाकर उपभोक्ताओं के साथ लूट मचाना शुरू कर दिया है। ग्रामीण क्षेत्रो में 10 घण्टे से ज्यादा बिजली नही मिल रही। भीषण गर्मी में लोगाें के बुरे हाल है। बाप तहसील कार्यालय में मूलनिवासी जाति प्रमाण पत्र नही बनने से आमजन चक्कर निकाल रहे है, लेकिन उन्हे कोई संतोषजनक जबाब नही मिलता। तहसील बाबू हड़ताल पर है। काम ठप्प है।
मेंटेनेंस पर प्रतिवर्ष लाखो खर्च, फिर भी मामूली आंधी पड़ रही लाइनों पर भारी
भाजपाईयों ने कहा कि बिजली के मेंटेनेंस पर प्रतिवर्ष लाखो खर्च होता है, बावजूद इसके 30 - 40 साल पुराने विद्युत पोल बिना आंधी के कस्बे में धराशाही हो जाते है। हालात यह है कि हल्की आंधी या दो चार बूंदे गिरते ही लाइन मे फाल्ट आ जाता है, जिससे घंटो बिजली बंद रहती है। बाप कस्बे में 50 पोल आज भी जर्जर हालत में है। तारे ढीली है, जिससे फाल्ट ज्यादा होता है।
अधिकारी आए बेबस नजर
उपखण्ड अधिकारी ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता गणपतसिंह को निर्देश दिए कि कस्बे में जंहा पानी नही आता वंहा की धरातल की रिपोर्ट करे। प्रोजेक्ट ठेकेदार अजय तिवाड़ी भी साथ थे। एईएन गणपत सिंह ने पानी की कमी की बात स्वीकारे हुए सुधारने का भरोसा दिलाया। बिजली का कोई अधिकारी नही आया। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि एडवोकेट रतन सिंह धोलिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष किशन लाल पालीवाल, मंडल महामंत्री एडवोकेट रवि पालीवाल, भाजयूमों मंडल बाप अध्यक्ष मांगीलाल पालीवाल, आईदानराम मेघवाल, एडवोकेट मदन गोपाल शर्मा, युवा नेता महेश होपारडी, विजय कुमावत, महेंद्र खत्री, मोहन भैया, तुलसीराम पालीवाल, एडवोकेट विजय तंवर, महेंद्र शर्मा, प्रकाश सुंडाणी, ओमप्रकाश गोदारा, नारायण सिंह, मोती पालीवाल, करण नाथ, हुकुम नाथ कालबेलिया, दामोदर मेहता, सुरेश मुंधा, जमालदीन सहित कई ग्रामीण जन मौजूद रहे।