Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

बाप क्रय विक्रय सहकारी समिति : हजारीराम अध्यक्ष व मेहबूब खान उपाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित

अध्यक्ष हजारीराम विश्नोई को निर्वाचित प्रमाण पत्र सौंपती जिला प्रमुख मदेरणा

अध्यक्ष हजारीराम विश्नोई को निर्वाचित प्रमाण पत्र सौंपती जिला प्रमुख मदेरणा

धन्यवाद  सभा में पहुंची जिला प्रमुख लीला मदेरणा 
सभा में अपने संबोधन में जिला प्रमुख ने कहा - किसान हित हमारा धेय्य सेवा हमारा कर्तव्य
बाप न्यूजबाप क्रय विक्रय सहकारी समिति के संचालक मंडल सदस्यों के निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद मंगलवार को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष भी निर्विरोध निर्वाचित हो गए है। चुनाव अधिकारी मोहम्मद हारून बेलिम ने बताया कि बाप क्रय विक्रय सहकारी समिति सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया 1 मई से आरंभ हुई थी। 9 मई को संचालक मंडल सदस्यों के चुनाव होने थे, जिसमें सभी 12 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे। मंगलवार को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनाव के लिए एक – एक ही पर्चा भरा गया। अध्यक्ष के लिए नेवा कानासर निवासी हजारीराम गोदारा ने तथा उपाध्यक्ष के लिए मेहबूब खान ने ही पर्चा भरा था। जांच में दोनो सही पाए गए। नाम वापसी की समयावधि समाप्त होने के बाद हजारीराम को अध्यक्ष व मेहबूब खान को उपाध्यक्ष घोषित कर दिया गया। हजारीराम विश्नोई लगातार दूसरी बार बाप क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष निर्वाचित हुए है। जनरल मैनेजर चंदवीरसिंह देवड़ा ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए।
कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीण।

धन्यवाद सभा में जिला प्रमुख लीला मदेरणा ने भी की शिरकत 

जोधपुर जिला प्रमुख लीला मदेरणा भी मंगलवार दोपहर में यंहा क्रय विक्रय सहकारी समिति पहुंंची। जिला प्रमुख मदेरणा ने आयोजित धन्यवाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह बहुत अच्छी परम्परा है कि सभी पदों के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए। मदेरणा ने कहा कि हमारा धेय्य किसान का हित तथा सेवा हमारा कर्तव्य। हम किसानों को अधिकतम लाभ दिलवाने का प्रयास करेंगे। उन्हाेने कहा कि संस्था किसानों की है। समय बदला है। हमें नई तकनीकी अपना कर उन्नत कृषि करनी चाहिए। किसान समृद्ध होगा तभी देश प्रगति करेगा। धन्यवाद सभा में उपस्थित जनप्रतिनिधियों की बाप क्षेत्र का विकास की दृष्टि से ध्यान रखने की मांग पर जिला प्रमुख ने विकास में पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया। पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल ने कहा कि नव निर्वाचित संचालक मंडल किसानों की समस्या के लिए तत्पर रहेंगे तथा नए आयाम छुएगी। प्रधान प्रतििनधि रतनसिंह धोलिया ने कहा कि संस्था सकारात्मक सोच व किसान हित में कार्य करे तथा जिले में पहले पायदान पर पहुंचे।  नव निर्वाचित अध्यक्ष हजारीराम विश्नोई ने कहा कि जिस विश्वास के साथ सदस्यों ने उन्हे दूसरी बार अध्यक्ष बनाया वे उसको कायम रखेंगे। सबको साथ लेकर चलेंगें तथा समिति को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।

धन्यवाद सभा में पीसीसी सदस्य महेश व्यास, पीसीसी सदस्य मौलवी रहमतुल्ला कासमी, नव गठित नगर पालिका बाप अध्यक्ष लीला देवी पालीवाल, केवीएसएस बाप के नव निर्वाचित उपाध्यक्ष मेहबूब खान, एडवोकेट रतन सिंह भाटी धोलिया, जिला परिषद सदस्य ठेकेदार रेशमाराम गोदारा, पूर्व सरपंच सुल्तानाराम गोदारा, मगसिंह भाटी सिड्डा, प्रताप सिंह सिड्डा, सूबेदार टीकूराम भील, बाप ब्लॉक अध्यक्ष केशुराम मेगवाल, सरपंच संघ अध्यक्ष नेवा सरपंच ईमीदेवी, कन्हैयालाल राठी सांवरागांव, गुलाम रसूल, मौजदीन तेली, राधाकिशन, संचाक मंडल सदस्य दीपक कुमार पालीवाल, सोमराज ठाकरिया, लक्ष्मणराम मानेवड़ा, विकास चौधरी चिमाणा, विमला देवी, बबीता नेवा, अंजू नेवा, पप्पुराम अखाधना, परमाराम कानासर, बगड़ूराम, प्रदीप कुमार राणेरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।