सौर्य ऊर्जा सीईओ बिभु बिस्वाल ने दो ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों का किया लोकार्पण बाप न्यूज़ : भड़ला | सौर्य ऊर्जा कंपनी ऑफ राजस्थान लिम...
बाप न्यूज़ : भड़ला |
सौर्य ऊर्जा कंपनी ऑफ राजस्थान लिमिटेड के सीईओ बिभु बिस्वाल ने नूरे की भुर्ज व भड़ला गांव में विभिन्न कार्यो का अवलोकन किया। इस दौरान बिस्वाल ने सौर्य ऊर्जा के सहयोग से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नूरे की भुर्ज में बने दो नवीन कक्षा कक्षों व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कलर बस्ती भड़ला में बने दो नवीन कक्षा कक्षों का का भव्य समारोह में लोकार्पण किया।
इस मौके पर उन्होंने ने कहा कि जन भागीदारी से इस क्षेत्र में प्रभावी कार्य हो रहा है। सौर्य ऊर्जा कंपनी आगे भी लम्बे समय तक समुदाय की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए जन हित के कार्य जारी रखेगी। सीईओ बिस्वाल ने चूहड़ो की बस्ती भड़ला में नवीनीकरण करके बच्चो के लिए मन मोहक रूप से तैयार की गई मॉडल आंगनवाड़ी केन्द्र का भी जायजा लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने शिक्षा से सम्बन्धित मांगे भी रखी गई जिसके समाधान का भरोसा दिया गया।
प्रधान प्रतिनिधि रतन सिंह भाटी ने सौर्य ऊर्जा द्वारा किये जा रहे विकास के कार्य की सराहना की और कहा कि बाप क्षेत्र विकास की दृस्टि से पिछड़ा है। भाटी ने इस क्षेत्र को विकसित करने में सौर्य ऊर्जा से आगे भी सहयोग की आशा व्यक्त की |
सौर्य ऊर्जा कंपनी के मैनेजर मेहताब सिंह ने बाप ब्लॉक में सौर्य ऊर्जा कंपनी के सीएसआर हैड से किए जाने वाले कार्यो की समुदाय व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी।
दूसरा दशक निदेशक मुरारी लाल थानवी ने सौर्य ऊर्जा द्वारा जो व्यवस्थित प्लानिंग के साथ किये जा रहे कार्य की सराहना की और दूसरा दशक द्वारा मॉडल आंगनवाड़ी में किये गए कार्य में स्थानीय जन सहभागिता के बारे में जानकारी साझा की |
इस अवसरों पर बाप विकास अधिकारी प्रवीण सिंह राठौड़, बाल विकास अधिकारी प्रीति शर्मा, पूर्व उप प्रधान हाजी ताज मोहम्मद, सलाम खां, सदर खां, सामाजसेवी ठाकर नूरे खां, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नूरे की भुर्ज प्रधानाचार्य बाबर खां, सौर्य ऊर्जा के मनोज व्यास, मोबाईल मेडिकल वेन परियोजना से भोमराज सुथार, माई स्टेम लेब के पुखराज माली, पशु रथ परियोजना से याकूब अली व कमल भाटी तथा मुख्तियार खान आदि उपस्थित रहे।