बाप न्यूज | भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सही वित्तिय व्यवहार करें, आपका बचाव 2023 की थीम बच्चों के लिए वितीय साक्षरता पर अखिल भारतीय क्विज प्...
बाप न्यूज | भारतीय रिजर्व बैंक
द्वारा सही वित्तिय व्यवहार करें, आपका बचाव 2023 की थीम बच्चों के लिए वितीय साक्षरता
पर अखिल भारतीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन गुरूवार को फलाेदी में हुआ। क्विज में प्रतियोगिता
में राबाउवि बाप व स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल बाप की छात्राओं ने ब्लॉक स्तर पर
बाजी मारी। मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव
कुमावत ने बताया कि प्रतियोगिता में मॉडल विद्यालय की छात्रा विद्यालक्ष्मी व चित्र
रेखा ने ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका विद्यालय की छात्रा सरोज व
भावना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नव गठित नगरपालिका चैयरपर्सन लीलादेवी जगदीश पालीवाल,
प्रधान मौन कंवर, पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, एडवोकेट रतन सिंह धोलिया, अशोक चाण्डक,
अध्यापक मांगीलाल सियाक़, मनीष कुमार, राजीव कुमार, आईदान, व्याख्याता पृथ्वीराज, मालाराम,
लता, कुसुम राठौड़, टीकम चन्द पालीवाल, नन्द
किशोर तंवर, एडवोकेट मदन शर्मा, महेश होपारडी पालीवाल, दामोदर मेहता, विजय कुमावत,
अखेराज खत्री ने छात्राओ को बधाई देकर खुशी जाहिर की।
जाम्बा ढाणी सीनियर
विद्यालय की कुमारी सोनु व कुमारी प्रियंका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महन्त भगवानदास,
महन्त प्रेमदास, जिला परिषद सदस्य ठेकेदार रेशमाराम गोदारा, प्रधानाचार्य महिपाल सिंह,
बुधराम कड़वासरा, रामकुमार सियाक़, समिति सदस्य पुखराज कड़वासरा, जीवणराम, सेवा नि. पुलिस
अधिकारी सोहन राम सियाक़, आईदान राम माजू, मोहन
राम मांजू, ठेकेदार देवाराम, इंद्र दान ने खुशी जताई।