Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

विद्यालय का वार्षिक परिणाम घोषित, भामाशाहो ने भेंट की 7 दरिया 10 चेयर

बाप न्यूज |  कस्बा स्थित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक व राबाउमावि मंे मंगलवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। राबाउमावि के प्रधाना...


बाप न्यूजकस्बा स्थित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक व राबाउमावि मंे मंगलवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। राबाउमावि के प्रधानाचार्य पप्पुराम गोदारा ने बताया कि कक्षा 9 में भावना पालीवाल ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, सरोज पालीवाल ने 84.67 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान तथा गुडी पालीवाल ने 77.58 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 11वीं में प्रथम स्थान निरमा पालीवाल ने 86.40 प्रतिशत, द्वितीय स्थान पर पुष्पा पालीवाल ने 85.70 प्रतिशत, विमला विश्नोई ने 85,.70 प्रतिशत व आरती लीलाराम ने 85,60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोदारा ने सभी उतीर्ण छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए पढ़ाई निरन्तर जारी रखने की बात कही। साथ ही कहा कि कुछ कम अंक लाने वाली छात्राओं को निराश नही होकर अगला लक्ष्य प्रथम स्थान पर प्राप्त करने को लेकर पढाई करनी होगी। विद्यालय में इरोड के प्रवासी भामाशाहो अशोक जगदीश चाण्डक ने 2 दरी, लीलाधर भूतड़ा परिवार ने 2 दरी, देवीलाल भैया परिवार ने 1दरी, बद्रीनारायण कोठारी परिवार ने 1 दरी, मूलचन्द राठी परिवार ने 1 दरी भेंट की। वही महेश पालीवाल ने 10 प्लास्टिक चेयर विद्यालय की भेंट की। विद्यालय प्रबंध समिति ने सभी दानदाताओ का आभार प्रकट किया।

इसी प्रकार आदर्श विद्या मंदिर मॉध्यमिक में 2022- 23 का परिणाम मुख्य अतिथि महेश पालीवाल तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दिनेश पालीवाल की उपस्थिति में परीक्षा प्रभारी कंवर लाल बिश्नोई व प्रधानाचार्य भीखुलाल पालीवाल ने घोषित किया। अतिथियों ने साल भर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया। परीक्षा प्रभारी कंवर लाल ने बताया कि नवमी मे प्रिंस कुमावत, सप्तमी में सचिन नैन, षष्ठी में प्रेम पालीवाल, चतुर्थी में देवानन्द माली, तृतीया में अनुष्का पालीवाल, द्वितीया में आर्यन पालीवाल, प्रथमा में संजिया प्रजापत, कक्षा उदय मे दीपिका प्रजापत व रणजीत दान, अरुण मे रणवीर सिंह प्रथम स्थान पर रहे।

सभी उतीर्ण छात्रों को मंगल कामना दी। कार्यक्रम अध्यक्ष दिनेश पालीवाल ने कहा कि इस मौके पर कहा कि प्रतिस्पर्धा के युग में मेहनत करने वाले सफल होते है। हमें कड़ी मेहनत कर लक्ष्य हासिल करना होगा। सफलता निश्चित मिलेगी यह संकल्प धारणा करे। कार्यक्रम में अध्यापक राजीव, मांगीलाल सियाक़, व्याख्याता कुसुम राठौड़,  पुखराज, व्याख्याता मनीष कुमार, शिक्षक टीकम चन्द पालीवाल, अवधेश चारण, भीमराज, सादुलसिंह, खीवसिंह, नरपत सिंह, भगवान सिंह, तेजाराम कुमावत, रेखा दईया, रोशनी बिश्नोई, राजेश्वरी शर्मा, दिव्या शर्मा, भगवती, सुभाष सेन, पृथ्वीराज, रमेश, करणीसिंह चौहान आदि मौजुद रहे।