बाप न्यूज | सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बाप पुलिस ने वाहन चालको को यातायात नियमों की जानकारी दी। बाप पुलिस थाने के सामने तथा कानासर रोड पर प...
बाप न्यूज | सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बाप पुलिस ने वाहन चालको को यातायात नियमों की जानकारी दी। बाप पुलिस थाने के सामने तथा कानासर रोड पर पुलिस ने यह अभियान चलाया। हैड कांस्टेबल फरसाराम, हैड अनोपाराम व हैड कांस्टेबल पाबूदान तथा कांस्टेबल महिपाल, श्रवण ने वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि सभी चालक यातायात नियमों को पालन करे। वाहन को अधिक गति से न चलाएं। मोड़ पर स्पीड कम रखे। हार्न का प्रयोग करने की सलाह दी। हैड कांस्टेबल फरसाराम ने बताया कि अभियान के दौरान 10 वाहनों के चालान काटे। इसके अलावा कई वाहनों पर रिपलेक्टर भी लगाए।