राजस्व कार्मिको ने कहा - मांगे नहीं मानी गई तो प्रशासन गांवों के संग शिविरों का होगा बहिष्कार बाप न्यूज | मंत्रालयिक कर्मचारियों के बाद ...
राजस्व कार्मिको ने कहा - मांगे नहीं मानी गई तो प्रशासन गांवों के संग शिविरों का होगा बहिष्कार
बाप न्यूज | मंत्रालयिक कर्मचारियों के बाद राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के बैनर तले तहसीलदार, भू अभिलेख निरीक्षक व पटवािरयों ने भी अपनी मांगों को लेकर गुरूवार को बाप में उपखंड मुख्यालय पर धरना दिया। कार्मिको ने कहा कि सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो 24 अप्रैल को शुरू हो रहे प्रशासन गांवो के संग शिविरों का भी बहिष्कार कर दिया जाएगा। कार्मिको ने बताया कि सरकार के साथ हुए समझौते 4 अक्टुबर 2021 को आज तक लागू नहीं किया गया। समझौते को लागू नहीं करना सरकार की उदासीनता है। इसलिए गुरूवार व शुक्रवार को धरना दिया जाएगा। यदि फिर भी सरकार ने मांगे पूरी नहीं करती है तो प्रशासन गांवों के संग अभियान का बहिष्कार किया जायेगा। गुरूवार को दिए धरने में तहसीलदार रमजान खां, नायब तहसीलदार रामेश्वरलाल, आरआई ठाकुरदास, हनुमानराम विश्नेाई, महिपाल विश्नोई तथा पटवारी अशोक विश्नोई, भोमराज पालीवाल, भूराराम, दिनेश गोदारा, भगवानसिंह, अशोक कुमार, जगदीश सैन, सोहनराम विश्नोई, स्वरूपाराम विश्नोई, सोनाली पुरोहित, तारामणी परिहार, प्रवीण, भंवरलाल, जितेंद्र मीणा, अनीता मीणा, अबदेश मीणा उपस्थित रहे।