बाप न्यूज | कस्बा स्थित ऋषि गोपाल गो शाला की वार्षिक सभा गो शाला परिसर में आयोजित हुई। शिक्षाविद मनसुख पालीवाल ने कहा कि गाये सभी प्राणियों ...
बाप न्यूज|कस्बा स्थित ऋषि
गोपाल गो शाला की वार्षिक सभा गो शाला परिसर में आयोजित हुई। शिक्षाविद मनसुख पालीवाल
ने कहा कि गाये सभी प्राणियों की माताएं है। गाय के दर्शन मात्र से सभी दुख दूर हो
जाते है। गाय की परिक्रमा करने से सात द्वीपो, समस्त भूमण्डल की परिक्रमा हो जाती है।
हमें गाय पालनी चाहिए। गाय की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नही है। पूर्व उप प्रधान ने बाप
गो शाला के लिए भूमि आवंटन के लिए राज्य सरकार से मांग का प्रस्ताव रखा। गोशाला की
सुंदर व्यवस्था पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए पालीवाल ने कहा कि बाप की गो शाला आदर्श
बने इसके लिए सभी प्रयास करे। अध्यक्ष धूड़चन्द कोठारी ने गोशाला का व्रत प्रस्तुत करते
हुए बताया की 550 से अधिक गोवंश पोषित हो रहा है। 7 गो पालक सेवारत है। चिकित्सको द्वारा
वैक्सीन समय समय पर की जा रही है। छाया पानी की व्यवस्था पूर्ण है। करीब 4 हजार क्विंटल
चारा उपलब्ध है। गोशाला परिसर में पौधारोपण, पूर्व में लगे पौधों की ड्रिप लाइन बदलने,
कार्मिकों का मानदेय बढाने, वर्षों पूर्व लगे नकारा पड़े गोबर गैस के पिट को हटाने,
खाद का बड़ा अलग बनाने, मुख्य बाजार में खुले में घूम रहे नन्दी गो शाला में लेने, नया
निर्माण करने, भामाशाह का सम्मान करने, विधायक, सांसद से बजट आवंटित करवाने, चुग्गाघर,
पानी की एक टेंक ओवरहेड बनाने सहित कई प्रस्ताव पारित हुए। दानपात्र की राशि संग्रह
के प्रभारी जगदीश शर्मा का आभार प्रकट किया, जो गोसेवा के लिए दिन रात मेहनत करते है।
गोपुत्र सेना का बहुत बहुत साधुवाद प्रकट किया कि वे क्षेत्र में कही पर भी दुर्घटना
होने पर तुरन्त पंहुचते है। उनकी पूरी टीम साधुवाद की पात्र है। बैठक में श्रीबल्लभ
व्यास, मूलचन्द सारण, मनोज लोहिया, भामाशाह प्रकाश कुमावत, श्याम सुंदर राठी, भामाशाह
अशोक चाण्डक, अमृत लाल हरजाल, गो भक्त रेखचन्द पालीवाल, सत्यनारायण भूतड़ा, मोहनलाल
भैया, विशम्भर व्यास, मनोज कुमावत, ओम राठी, हीरालाल होपारडी, दामोदर मेहता, डॉ अभिजीत,
रमेश सेन, अखेराज खत्री, प्रजापत रेवत, पुरषोत्तम व्यास, कमल सिंह आदि रहे।