बाप न्यूज | मंहगाई राहत कैम्प व प्रशासन गांवों के संग अभियान – 2023 के तहत सांवरा गांव में आयोजित शिविर के दुसरे दिन भी बड़ी संख्या में ल...
बाप न्यूज | मंहगाई राहत कैम्प व प्रशासन गांवों के संग अभियान – 2023 के तहत सांवरा गांव में आयोजित शिविर के दुसरे दिन भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। ग्रामीणों ने मंहगाई राहत कैम्प में योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पंजीयन भी करवाया साथ ही अन्य कार्य भी करवाए। शिविर के दूसरे दिन पीसीसी सदस्य महेश व्यास भी सांवरा गांव पहुंचे तथा आमजन से रूबरू हुए। इस मौके पर अपने संबोधन में पीसीसी सदस्य महेश व्यास ने कहा कि महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाकर सरकार की योजना का लाभ उठाएं। व्यास ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से आमजन, गरीब, मजदूर, किसान सहित आमजन को लाभ मिलेगा। राजीव गांधी युवा मित्र मनोज पुरोहित ने भी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उपखंड अधिकारी मांगीलाल, विकास अधिकारी प्रवीणसिंह, तहसीलदार रमजान खंा, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी कानाराम मेघवाल, पंचायत प्रसार अधिकारी कंवरलाल माली, सरपंच कन्हैयालाल छंगाणी, राजीव गांधी युवा मित्र मनोज पुरोहित, दिलीप शर्मा, पूर्व सरपंच पहाड़सिंह रावरा, जमालदीन घटोर, कन्हैयालाल राठी, देव भारती सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।