Page Nav

HIDE
Monday, March 31

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में दी योजनाओं के बारे में जानकारी

बाप न्यूज |  हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत मंगलवार को बाप पंचायत समिति ग्राम पंचायत खिदरत, सोढादड़ा, कानसिंह की सिड, कल्याणसिंह की सिड ...


बाप न्यूजहाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत मंगलवार को बाप पंचायत समिति ग्राम पंचायत खिदरत, सोढादड़ा, कानसिंह की सिड, कल्याणसिंह की सिड व बड़ी सिड में कार्यक्रम आयोजित किए गए। बाप ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष केशुराम मेघवाल ने बताया कि कांग्रेस नेता एवं पीसीसी सदस्य महेश व्यास के नेतृत्व में आयोजित इन कार्यक्रमों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को सुनिश्चित हो सके इसके लिए इसको विभिन्न वक्ताओं द्वारा विस्तार पूर्वक योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। पीसीसी सदस्य महेश व्यास ने भी सरकार की सभी फ्लेगशीप योजनाओं पर विस्तृत जानकारी देते हुए अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को योजनाओं का लाभ पहुंचाने की बात कही। व्यास ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में अशोक गहलोत के नेतृत्व में पुनः कांग्रेस की सरकार राज्य में बनेगी। व्यास ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अभी से कमर कसने का आग्रह किया। इस मौके पर पीसीसी सदस्य मौलवी रहमतुल्लाह, हजारी राम, मनोज बोहरा, मनोज व्यास, पहाड़ सिंह रावरा,  ब्लॉक अध्यक्ष बाप केशुराम मेगवाल, भूरा व्यास, अजय व्यास, दिलीप शर्मा, सूर्यप्रकाश, मुकेश माली आदि साथ रहे।