बाप न्यूज | बाप कस्बा स्थित ऋषि गोपाल गोशाला में पोषित 543 गोवंशों को तुलसीराम पानादेवी कुमावत परिवार द्वारा 250 किलो ग्वार का बाटा सोमवा...
बाप न्यूज | बाप कस्बा स्थित
ऋषि गोपाल गोशाला में पोषित 543 गोवंशों को तुलसीराम पानादेवी कुमावत परिवार द्वारा
250 किलो ग्वार का बाटा सोमवार की हरिजस करते हुए खिलाया गया। गोशाला संचालन समिति
के मनसुख पालीवाल ने कुमावत परिवार का बहुमान करते हुए कहा कि हिन्दू संस्कृति में
वैसे हर दिन त्यौहार है। हर दिन श्रेष्ठ है। पर वैसाख मास का अलग महत्व है। इस मास
में आमजन सेवा के लिए ज्यादा तत्पर रहते है। पालीवाल ने कहा कि सेवा के हाथ बढ़ने चाहिए।
गरीब, वंचित, वांछित, अपाहिज, दुखी, पशु पक्षियों की हमें मदद करनी चाहिए। गर्मी के
दिनों में मूक जानवरो व पक्षियों को पीने के पानी की समस्या होती। हमें उनके लिए व्यवस्था
करनी चाहिए। घरो के मुंडेर पर, पेड़ो पर परिण्डे लगाने के साथ गायों के लिए खाली तालाबो
में पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। इस मौके पर इंद्रलाल कुमावत, मनोज लोहिया, जसराज
प्रजापत, चंचल कुमावत, वीरू, विहान कुमावत, राजेंद्र, प्रभुराम, संगीतादेवी, प्रियंका,
मीरादेवी, मोहनलाल कुमावत, भंवरलाल डिडानिया, जेठाराम सुथार, रमेश सेन, लक्ष्मी देवी
आदि मौजूद रहे।