Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

संत शिरोमणि पीपाजी जयंती महोत्सव : बाप में निकाली गई शोभायात्रा

बाप न्यूज |  दर्जी समाज के आराध्य संत शिरोमणि पीपाजी महाराज के 700वें जन्म महोत्सव बाप कस्बें में गुरूवार को श्री पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज द...

बाप न्यूज दर्जी समाज के आराध्य संत शिरोमणि पीपाजी महाराज के 700वें जन्म महोत्सव बाप कस्बें में गुरूवार को श्री पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान बाप कस्बे में संत पीपाजी महाराज की शोभायात्रा भी निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा का कस्बे में जगह जगह पर लोगों ने पुष्प बरसा कर स्वागत किया। जयंती को लेकर बुधवार रात्रि यंहा स्थित पीपाजी महाराज के मंदिर में जागरण का आयेाजन किया गया। भजन गायक कलाकार बाबुलाल रामावत, भंवरलाल सुथार, ओमप्रकाश तंवर, सत्यनारायण तंवर, चंदन गहलोत, मांगीलाल तंवर, आजाद पालीवाल, मुकेश पालीवाल ने भक्ति सरिता बहाई। सरपंच लीलादेवी पालीवाल, पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल सहित समाज बंधु मौजूद रहे।

गुरूवार सुबह पीपाजी महाराज के मंदिर में आचार्य लालचंद खत्री के सानिध्य में हवन का आयोजन हुआ। भंवरलाल तंवर ने सपत्निक हवन में खुशहाली, सुख समृद्धि की कामना को लेकर आहुतियां दी। आचार्य खत्री ने कहा कि देव दक्षिणा में बुराईयां छोड़ने का संकल्प लिया। खत्री ने कहा कि जंहा एक जगह खाली हो जाती है उस स्थान पर एक अच्छाई धारण की। जिसमें अच्छाई होती है, वह देवता स्वरूप होता है। मानव के अंदर के ही देवत्व है, उसे जागृत करना पड़ता है।

साथ ही मंदिर से ही गाजे बाजे के साथ झांकियों से सजी शोभायात्रा शुरू हुई। पूरे रास्ते जोश से लबरेज युवा डांस करते हुए और संत पीपा महाराज के जैकारे लगाते हुए चल रहे थे। पीले रंग के परिधान पहने महिलाएं भी संत पीपा महाराज के भजन गाते हुए चल रही थी। कस्बे के मुख्य बाजार, दर्जियों का मौहल्ला, ढोलियों का बास, पुराना अस्पताल क्षेत्र, गायत्री मंदिर के पास से होते हुए पुन: पीपाजी महाराज के मंदिर पहुंच संपन्न हुई।

कार्यक्रम में श्री पीपा क्षत्रिय सेवा संस्थान बाप अध्यक्ष ज्ञानचंद तंवर, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश तंवर, कोषाध्यक्ष धनश्याम तंवर, मुरलीधर तंवर, राजेंद्र कुमार, विशम्भर चावड़ा, भीखूलाल तंवर, नंदकिशोर तंवर, मुकेश तंवर, हनुमान तंवर, शंभुदयाल तंवर, नारायणलाल, जसराज, चंपालाल तंवर, दिनेश कुमार,  जेठमल तंवर, रामदयाल चावड़ा, अनोप चंद तंवर, बबलू चावड़ा, कमल चावड़ा, विजय तंवर, हरिश तंवर, राधेश्याम तंवर, पुखराज तंवर, शंकरलाल चाैहान, वासुदेव तंवर, किशनलाल तंवर, शुभम तंवर, करणीसिंह चौहान, पवन तंवर, अनिल, शिव, देवेंद्र, दिलीप सहित समाज बंधु मौजूद रहे।