बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | बाप क्षेत्र की कालबेलिया, भाट, साटिया सहित कई घुमन्तु जाति जो पीढ़ियों से अस्थाई डेरा कर अपना परिवार साथ रखते, जि...
बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | बाप क्षेत्र की कालबेलिया, भाट, साटिया सहित कई घुमन्तु जाति जो पीढ़ियों से अस्थाई डेरा कर अपना परिवार साथ रखते, जिनका कोइ स्थायी बसेरा नही था। सरकार के प्रयास साकार व सार्थक परिणाम लेकर आये है। अब ये जातियां स्थायी निवास बनाकर रह रहे है। यह सुकून की बात है। इन परिवारो के बच्चे अब शिक्षा के मंदिरों से जुड़े है। यह और भी खुशी की बात है। बाप कस्बे के निकट जेतड़ासर पंचायत में कालबेलिया बस्ती में एक शादी समारोह में उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए बाप के पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल ने कहा कि शिक्षित लोग ही तरक्की करते है। अनपढ़ परिवारो का शोषण होता था। बेगारी प्रथा में उन्हें बेगार निकालनी पड़ती थी। मगर अब ये समूह शिक्षित हो रहे है। पालीवाल ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि जागरूक होकर सभी परिवारो को इन योजनाओं का भरपूर लाभ लेना चाहिए।
आगामी दिनों में प्रशासन गावो के संग अभियान का आयोजन राज्य सरकार कर रही है। उसमे उपस्थित होकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने को कहा। पालीवाल ने नशे का सेवन नही करने की हिदायत देते हुए कहा कि नशे से आर्थिक, शारीरिक, सामाजिक सभी नुकसान होते है। इसलिए नशा नही करे। भावी पीढ़ी के भविष्य की चिंता करे। उन्होने हर प्रकार से इन जातियों के उत्थान में सहयोग का भरोसा दिलाया। इस मौके पर दामोदर मेहता, गिरधारी हुड्डा आमला, अखेराज खत्री, भागीरथ नाथ, अर्जुन नाथ, कालूनाथ, लालनाथ, करण नाथ, पतनाथ, केसरनाथ, युवा नेता पुखनाथ, खेतनाथ, बंशीनाथ, बबलू नाथ, शंकर नाथ, चन्द्र नाथ, हुकम नाथ, नखतनाथ, शेर नाथ रजासनी, सुरमनाथ मथानिया, पपु नाथ धोलासर, पुरानाथ, ओमनाथ भैसेर, केशनाथ, छोटूनाथ, राजुनाथ, तिलोकनाथ भीकमकोर, पदमनाथ, कैलाश नाथ आदि मौजूद रहे।