बाप न्यूज | अमावस्या पर गुरूवार को स्व. बद्रीनारायण तंवर की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके परिवार ने कस्बा स्थित ऋषि गोपाल गोशाला में पोषित गाेवश...
बाप न्यूज | अमावस्या पर गुरूवार
को स्व. बद्रीनारायण तंवर की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके परिवार ने कस्बा स्थित ऋषि गोपाल
गोशाला में पोषित गाेवशों को लापसी खिलाई। गोवंशों को लापसी खिलाने में कई गौभक्तों
ने भी सहयोग दिया। इस मौके पर नंदकिशोर तंवर ने कहा कि हर गोशाला किसी तीर्थ से कम
नहीं है। गो सेवा को परम सेवा बताते हुए तंवर ने कहा कि 33 करोड़ देवताओं के दर्शन गोमाता
में होते है। गोशालाओं की आर्थिक स्थिति ठीक बने इसलिए गोमूत्र व गोबर से बनी वस्तुएं
खरीद कर हम बहुत बड़ा काम कर सकते है। इस मौके पर भूरीदेवी, कैलाश, नंदकिशोर, धमेंद्र,
मखणलाल, राधेश्याम, राजेंद्र कुमार, किशन, हेमंत, चेतन, धनश्याम, मनीष, ललित, दीपक,
राजबीर, भवानी, देवेंद्र, स्वरूप, मंजू, कमला, सरला, कुमकुम, चांदनी, भूमिका, जसोदा,
विमला देवी, मोहनी, भीमादेवी, उर्मिला, गीता, मनोज लोहिया, रामेश सेन, विजय कुमार,
मनसुख, राधेश्याम, जेठमल, रेखचंद, प्रभुलाल, अभीजीत एवं गोपालक मौजूद रहे।