बाप न्यूज | बाप उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत कानासर में गुरूवार को समता सैनिक दल राजस्थान एवं दलित अधिकार अभियान फलोदी के संय...
बाप न्यूज | बाप उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत कानासर में गुरूवार को समता सैनिक दल राजस्थान एवं दलित अधिकार अभियान फलोदी के संयुक्त तत्वावधान में भारत का संविधान एवं कानूनी जानकारी पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कानासर सहित आस पास के विभिन्न गांवों के महिला-पुरूषों ने भाग लिया। संविधान प्रचारक दक्ष विशेषज्ञ वीनू भाई मकवाना, मंजुला मकवाना एवं महेश भाई तूरी ने कहा कि बाबा साहेब डाॅ. अम्बेडकर द्वारा लिखित संविधान में देश के सभी नागरिकों विशेषकर महिलाओं, पिछड़ो एवं दलितों के लिए विशेष प्रावधान किये गये है। अब समय आ गया है कि हम सब संविधान को गहराई से समझे तथा समाज में संवैधानिक मूल्यों का प्रचार-प्रसार करें। समता सैनिक दल के प्रदेश प्रधान महासचिव एडवोकेट गोरधन जयपाल, दलित अधिकार अभियान फलोदी के सचिव अशोक कुमार मेघवाल एवं समता सैनिक दल कानासर के अध्यक्ष रेंवतराम तंवर ने भी विचार व्यक्त करते हुए संविधान एवं कानूनी मुद्दो पर जानकारी दी। कार्यशाला में गोकलराम, आदाराम, मांगीलाल, देवाराम, चुतराराम, पूनाराम, ओमप्रकाश गर्ग, देवाराम बारूपाल, ओमाराम सेवड़ा, मिश्रीराम, छोटूराम, कैलाश तंवर, रमेश, अणदाराम, रूघाराम, हिम्मतेश, लीलाधर, कौशल्या, हवादेवी, अमका देवी, मगू देवी, मनोहरी, सीमा देवी, चौथी बाई, कमला, जयरामराम, श्रवणराम, भोजाराम, अनोपाराम एवं जेठाराम तंवर आदि उपस्थित रहे।