बाप न्यूज | अक्षय तृतीया, पृथ्वी दिवस व परशुराम जन्मोत्सव पर शनिवार को कस्बा स्थित ऋषि गोपाल गोशाला में पोषित 550 गोवंश को जौ का दलिया स्व....
बाप न्यूज |अक्षय तृतीया, पृथ्वी
दिवस व परशुराम जन्मोत्सव पर शनिवार को कस्बा स्थित ऋषि गोपाल गोशाला में पोषित 550
गोवंश को जौ का दलिया स्व. कन्हैयालाल भैया परिवार ने खिलाया। गो सेवक बाप माहेश्वरी
समाज अध्यक्ष अशोक चाण्डक ने कहा की जिस घर में गो सेवा होती है, उस घर में लक्ष्मी
का वास हरदम रहता है। गाय चलता फिरता तीर्थ हैं। गाय के शरीर स्पर्श से कई रोगों का
नाश हो जाता है। गाय का दूध अमृत है। चाण्डक ने हर बच्चे के लिए शुद्ध गाय के दूध की
आवश्यकता बताई। बाजार में मिलावट खोरों का दबदबा है। नकली दूध, मावा, घी शरीर के लिए
बहुत नुकसान दायक है।
छोटे छोटे बालको
को कैंसर जैसी भयंकर बीमारियां हो रही है। यह जहरीले अनाज, सब्जियों व दूध से हो रही
है। रसायनिक खाद के स्प्र से धरती बंजर हो रही है। पृथ्वी दिवस पर हमें जहर मुक्त धरती
करेंगे का संकल्प लेना होगा। जैविक खेती को बढावा प्रोत्साहन देंगे। धरती पर कचरा बढ़
रहा है, प्लास्टिक धरती का बहुत बड़ा दुश्मन है। इस दौरान रेखचन्द पालीवाल, रमेश सेन,
मनोज लोहिया आदि मौजूद रहे।