Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

अशिक्षित परिवारो में ही बाल विवाह अधिक, शिक्षित समाज बाल विवाह से करते है परहेज

बाप न्यूज | पंचायत समिति मुख्यालय घण्टियाली पर विकास अधिकारी मोहित दवे, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भागीरथ मेगवाल की उपस्थिति में अबूझ सावा में हो...


बाप न्यूज | पंचायत समिति मुख्यालय घण्टियाली पर विकास अधिकारी मोहित दवे, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भागीरथ मेगवाल की उपस्थिति में अबूझ सावा में होने वाले बाल विवाह को रोकने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन हुआ। प्लान इंडिया संस्थान बीकानेर द्वारा जागरूक नागरिकों की समिति बनाकर बाल विवाह जैसी कुरीति को रोकने का संकल्प दिलवाया। विकास अधिकारी मोहित दवे ने कहा कि अशिक्षित लोग ही अब बाल विवाह करते है। पढा लिखा समाज अब बाल विवाह से परहेज करता है। दवे ने कहा कि यह कुप्रथा है। छोटी उम्र में बेटियो की शादी से बहुत नुकसान होता है। कम उम्र की बेटी शारीरिक रूप से सक्षम नही होती। उसे ज्ञान भी नही होता। बाल विवाह से कई विकृतियां आती है। छोटी उम्र में शादी से शिक्षण पर भी असर पड़ता है। सोसायटी अध्यक्ष जसवंत सिंह ने बालिकाओ को पढ़ाने पर बल दिया तथा कहा कि शिक्षित होने पर कु प्रथा रुकेगी। कार्यशाला में युवा वर्ग को शपथ दिलवाई की आखातीज पर अबूझ सावों पर वे निगरानी रखेंगे तथा बाल विवाह रोकने में प्रशासन की मदद करेंगे। कार्यशाला में फतेहसिंह, ज्ञानेन्द्र, सरपंच भुराराम भील, कमला भील, प्रिंसिपल हंसराज गरवा, ग्राम विकास अधिकारी संतोष चौधरी, पूर्व सरपंच जसवंत सिंह, निशा चौहान, सांवताराम, किशनसिंह, पीराराम, गेराराम आदि मौजूद रहे।