बाप न्यूज | समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत नेवा में तीन नए राजस्व बनाए गए है। ग्राम पंचायत नेवा सरपंच ईमीदेवी ने बताया कि ग्राम पंचायत नेवा...
बाप न्यूज | समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत नेवा में तीन नए राजस्व बनाए गए है। ग्राम पंचायत नेवा सरपंच ईमीदेवी ने बताया कि ग्राम पंचायत नेवा के प्रस्ताव व अभिशंषा पर राजस्व विभाग ने एक मूल राजस्व गांव नेवा से तीन नये राजस्व ग्राम बनाने की अधिसूचना जारी कर दी है। जिसमें ईशरनगर, सादुलनगर व आदर्श नगर नए राजस्व गांव बनाये गए है। नए तीन राजस्व गांव बनाए जाने पर सरपंच सहित ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री सहित स्थानीय कांग्रेस नेताओं का आभार जताया है।
नेवा सरपंच ईमीदेवी |
सरपंच ईमीदेवी ने बताया कि ग्राम
पंचायत नेवा एक नवीन ग्राम पंचायत है, जो कि अतिमरूस्थलीय व दूर दराज ढाणियो मे बसी
ग्राम पंचायत है। दूर बसी ढाणियो व मजरो मे कच्चे रेतीले रास्ते है। जिससे ग्रामीणों
को आवागमन में भारी परेशानियो का सामना करना पडता है। हाल ही में राजस्थान सरकार द्वारा
बजट 2023-24 में नवीन राजस्व ग्रामों जिनकी जनसंख्या 250 से अधिक है, उनमें डामर सड़क निर्माण करवाने की घोषणा की है। उक्त घोषणा का लाभ इन तीनों राजस्व गांवों
को मिलेगा। साथ ही अन्य मूलभूत सुविधाओ का विकास भी होगा। ग्राम पंचायत नेवा के मूल
राजस्व गांव-नेवा मे से तीन नये राजस्व गांव एक साथ बनाना अपने आप में ऐतिहासिक उपलब्धि
है।