Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

तारातरा मठ महन्त प्रताप पूरी को मातृ शोक, श्रद्धाजंलि देने का लगा तांता

बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | सनातन संस्कृति के पुरोधा तारातरा मठ के महन्त प्रताप पूरी महाराज की सतायु मां हर कंवर का आज उनके पैतृक गांव में ग...

बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | सनातन संस्कृति के पुरोधा तारातरा मठ के महन्त प्रताप पूरी महाराज की सतायु मां हर कंवर का आज उनके पैतृक गांव में गो लोक वास हो गया।  जैसलमेर, बाड़मेर, पोकरण, नोख, बाप, फलोदी सहित आसपास के गांवों में उनके स्वर्गवास का समाचार मिलते ही शोक लहर छा गया। हर तरफ ऐसी मां को श्रद्धांजलि  देने का सिलसिला जारी है।
फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई, एडवोकेट रतन सिंह भाटी धोलिया, बाप प्रधान मोन कंवर, पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, बाप सरपंच लीलादेवी पालीवाल, पूर्व अध्यक्ष मगसिंह भाटी, सीमाजन कल्याण समिति संरक्षक सांग सिंह भाटी, मुलसिंह मोडरडी, जिला अध्यक्ष अखेराज, जयराम ग़ज़्ज़ा, मनसुख पालीवाल, तहसील अध्यक्ष मांगीलाल सियाक़, महेश होपारडी, पूर्व सरपंच किशनलाल पालीवाल, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष मुरलीधर, प्रकाश गुचिया, महेंद्र खत्री, विजय कुमावत, सुरेश खत्री, प्रताप सिंह खीरवा, मांगीलाल पालीवाल, ओम राठी, एडवोकेट मदन शर्मा, विजय तंवर, रवि पालीवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष दमोदर मेहता, मोहन भैया, लक्ष्मी नारायण जोशी, ओम जोशी, घनश्याम हरजाल, सवाई सिंह ने दुख प्रकट कर श्रद्धाजंलि अर्पित की।